बुधवार, 5 मई 2010

5 मई 2010 को बॉटी जायेगी जनगणना की सामग्री

5 मई 2010 को बॉटी जायेगी जनगणना की सामग्री

 

ग्वालियर दिनांक- 02.05.2010 -  जनगणना-2011 के अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र के 1698 प्रगणकों एवं 286 सुपरवाईजरों को जनगणना सामग्री नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालयों पर 5 मई 2010 को वितरित की जावेगी। पूर्व में यह सामग्री 3 मई 2010 को बांटी जानी थी।

       नगर जनगणना अधिकारी श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया कि दिनांक 5 मई 2010 को प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों को नगर निगम के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालयों पर उपस्थित होने हेतु पृथक-पृथक सूचना-पत्र उनके कार्यालय प्रमुखों के माध्यम से भेजे गये हैं । नियत दिनांक 5 मई 2010 को द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के बाद प्रगणकाें एवं सुपरवाईजरों को उसी क्षेत्रीय कार्यालय पर जनगणना की सामग्री वितरित की जावेगी । जनगणना सामग्री वितरण हेतु क्षेत्रीय कार्यालयों पर कउन्टर स्थपित किये गये हैं । क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रगणकों एवं सुपरवाईजरोें को मार्गदर्शन देने हेतु दो-दो मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहेगें । नगर जनगणना अधिकारी ने यह भी बताया कि इस बार की जनगणना में प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों को ''फील्ड कार्य'' हेतु रूपये 5,000/- का मानदेय भुगतान किया जावेगा । इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण हेतु रूपये 500/- का भुगतान किया जावेगा। नगर जनगणना अधिकारी ने यह भी बताया कि जनगणना कार्य में सहयोग करना कानूनी रूप से आवश्यक है । इस कार्य में असहयोग करने या व्यवधान उत्पन्न करने पर तीन वर्ष के कारावास का प्रावधान है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: