सोमवार, 30 जून 2008

//राष्ट्रपति प्रवास// नागरिकों से गंतव्य स्थल पर 9.30 बजे तक पहुंचने की अपील

//राष्ट्रपति प्रवास// नागरिकों से गंतव्य स्थल पर 9.30 बजे तक पहुंचने की अपील

ग्वालियर 29 जून 08। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के  30 जून को ग्वालियर प्रवास को ध्यान रखकर जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है । यातायात व्यवस्था में किये गये परिवर्तन को ध्यान में रखते हुये अपर जिला दंडाधिकारी श्री वेद प्रकाश ने सभी नागरिक से प्रतिबंधित मार्गों का उपयोग 30 जून को प्रात: 9.30 बजे से पूर्व अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचने के लिये करने का अनुरोध किया है । उन्होंने शासकीय सेवकों से भी इसका पालन करते हुये समय पूर्व अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचने की हिदायत दी है । ज्ञातव्य हो कि 30 जून को राष्ट्रपति के ग्वालियर प्रवास के अवसर पर कुछ मार्गों को प्रतिबंधित किया गया है ।

 

महामहिम राष्ट्रपति आज ग्वालियर में, मध्य प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री साथ में आयेंगे

महामहिम राष्ट्रपति आज ग्वालियर में, मध्य प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री साथ में आयेंगे

 

ग्वालियर,29 जून 2008

      महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल 30 जून को ग्वालियर पधार रही हैं । मध्य प्रदेश के राज्यपाल डा. बलराम जाखड़ और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी राष्ट्रपति के साथ आयेंगें । राष्ट्रपति की यात्रा की सभी सुरक्षा व्यवस्थायें और आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं ।

       महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल  मध्य प्रदेश के राज्यपाल डा.बलराम जाखड़,और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ 30 जून को प्रात: 9.45 बजे भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर 10.40 बजे ग्वालियर एयर फोर्स विमानतल पर आयेंगी । श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल 10.45 बजे विमानतल से रवाना होकर 11 बजे माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान के स्वर्ण जयन्ती समारोह में सम्मिलित होंगी। वे दोपहर 12.30 बजे जय विलास पैलेस पहुंचेगी और वहां लगभग डेढ घंटे रूकने के पश्चात अपरान्ह 2.05 बजे विमानतल के लिए रवाना होंगी । विमानतल पर विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों,समाजसेवियों और विशिष्टजनों से भेंट करने के उपरान्त महामहिम राष्ट्रपति अपरान्ह 3.05 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी ।

       राज्यपाल डा. बलराम जाखड़ और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान महामहिम राष्ट्रपति को विदा करने के उपरान्त राजकीय विमान से उपरान्ह 3.15 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगें ।

 

मुख्य न्यायाधिपति ने प्रदेश की दूसरी लोक अदालत का किया उद्धाटन

लोक उपयोगी सेवाओं से जुड़े प्रकरणों के निराकरण के लिए स्थाई लोक अदालत एक अभिनव पहल--श्री पटनायक

मुख्य न्यायाधिपति ने प्रदेश की दूसरी लोक अदालत का किया उद्धाटन

 

ग्वालियर,29 जून 2008

       मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधिपति श्री अनंग कुमार पटनायक ने कहा है कि चिकित्सालयों में होने वाली तकलीफ,विद्युत व टेलीफोन के बड़े-बड़े देयक एवं स्वच्छता सहित अन्य लोक उपयोगी सेवाओं से संबंधित दिक्कतों का समाधान स्थाई लोक अदालतों के माध्यम से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है । साथ ही अन्य गैर आपराधिक प्रकरणों का समाधान भी स्थाई लोक अदालतें करेंगी । श्री पटनायक आज यहाँ जिला न्यायालय परिसर में आयोजित हुई प्रदेश की दूसरी स्थाई लोक अदालत के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री ए.के.पटनायक ने व्यक्त किये । उद्धाटन समारोह में उच्च न्यायालय जबलपुर के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री आर.एस.गर्ग, प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधिपति श्री दीपक मिश्रा,ग्वालियर खण्ड पीठ के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री अभय कुमार गोहिल  ग्वालियर खंडपीठ के पोर्ट फोलियो न्यायाधिपति श्री सुभाष संवत्सर व उच्च न्यायालय के अन्य न्यायमूर्तिगण समेत जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल.एच. थधानी तथा जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण, अभिभाषकगण, पक्षकार,संबंधित अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

       मुख्य न्यायाधिपति श्री ए.के.पटनायक ने कहा की लोक उपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए स्थाई लोक अदालत का गठन एक अभिनव प्रयास है । उन्होंने कहा अदालतों में जो मामले नहीं पहुंचे हैं उनका निराकरण आपसी सुलह व समझौते के आधार पर करने के लिए स्थाई लोक अदालतें आयोजित की जा रही हैं। इनसे न्यायालयों  पर मुकदमों का बोझ कम हुआ है । उन्होंने कहा प्रदेश में लोक अदालतों को सतत व स्थाई रूप प्रदान किया गया है । अब लोक अदालतें प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित की जा रही हैं ।मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि राज्य शासन द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीध के 10 पदों को हाल ही में मंजूरी दी है । खासतौर पर बिजली सम्बन्धी प्रकरणों के निराकरण के लिए मंजूर किये गये इन जिला न्यायाधीशों को लोक अदालातों का प्रभारी बनाया जायेगा , जिससे लोक अदालतें और प्रभावी ढंग से कार्य कर सकेंगी ।

       राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री दीपक मिश्रा ने कहा कि देश में मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य है जिसने लोक उपयोगी सेवाओं के निराकरण के लिए स्थायी लोक अदालतों का गठन किया है। बाद में आन्ध्रप्रदेश राज्य ने भी इसे अपनाया है । उन्होने कहा लोक उपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष रूप से आयोजित इन स्थायी लोक अदालतों में वायु,सड़क व जल मार्ग द्वारा यात्रियों व माल परिवहन,डाक,तार ,टेलीफोन सेवा,विद्युत व जल प्रदाय,सार्वजनिक स्वच्छता प्रणाली, बीमा सेवा आदि से संबंधित प्रकरणों को संज्ञान में लिया जा सकेगा । श्री मिश्र ने कहा लोक उपयोगी सेवाओं से संबंधित किसी विवाद का निराकरण किसी न्यायालय के समक्ष लाने से पूर्व स्थायी लोक अदालत के समक्ष निराकरण के लिए प्रस्तुत किया जा सकता है । उन्होंने स्थाई लोक अदालत में संज्ञान के योग्य व अन्य प्रकरणों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी ।

       जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल.एच.थधानी ने स्वागत उद्बोधन दिया । उन्होंने कहा मुख्य न्यायाधिपति की पहल पर ही प्रदेश में व्यवस्थित ढंग से लोक अदालतें आयोजित हो रही हैं, जिससे प्रकरणों के निराकरण में प्रभावी तेजी आई है। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री पी.के.शुक्ला ने व अन्त में आभार प्रदर्शन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व सिविल जज श्री संजीव अग्रवाल ने किया ।

एक सौ सात प्रकरण निपटे

लोक उपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए आज  आयोजित हुई स्थाई लोक अदालत में 107 प्रकरणों का निपटारा किया गया । जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान ने बताया के लोक अदालत में 318 प्रकरण संज्ञान में लिये गये थे ।

 

रविवार, 29 जून 2008

महामहिम राष्ट्रपति का ग्वालियर आगमन 30 जून को

महामहिम राष्ट्रपति का ग्वालियर आगमन 30 जून को

ग्वालियर,28 जून 08।महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल माधव प्रौद्योगिकी संस्थान के 50 स्वर्णीम वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समारोह  में 30 जून 08 को ग्वालियर पधार रही है । महामहिम  राष्ट्रपति का 30 जून 08 को सुबह 9.45 बजे विशेष विमान से भोपाल से रवाना होकर  10.40 बजे ग्वालियर एयर फोर्स विमानतल पर आगमन होगा ।  महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल 10.45 बजे विमानतल से रवाना होकर  11 बजे  माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान पहुचेंगी  जहां संस्थान के स्वर्ण जयन्ती समारोह में सम्मिलित होंगी। समारोह समाप्ति के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति 12.30 बजे जयविलास पैलेस पधारेंगी तथा वहां तकरीबन डेढ़ घन्टे रूकने के उपरान्त अपरान्ह 2 बजकर 5 मिनट पर विमान तल के लिये रवाना हो जावेंगी । विमानतल पर विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलोें  ,समाजसेवियों  तथा विशिष्टजनों से मुलाकात के उपरान्त 30.5 पर राजधानी दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगी ।

 

भारतीय न्यायपालिका विश्व में सर्वश्रेष्ठ- श्री पटनायक, पांच मंजिला होगा ग्‍वालियर का नवीन जिला न्यायालय भवन

भारतीय न्यायपालिका विश्व में सर्वश्रेष्ठ- श्री पटनायक

मुख्य न्यायाधिपति ने जिला एवं सत्र न्यायालय के भवन की आधार शिला रखी

       मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री अनंग कुमार पटनायक ने कहा है कि भारतीय न्यायापालिका विश्व में सर्वश्रेष्ठ है , लेकिन भारी संख्या में लंबित प्रकरणों का निराकरण करना अदालतों के समक्ष एक बड़ी चुनौती है । इस स्थिति में राज्य उच्च न्यायालय द्वारा लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए जो पहल हुई है ,उसके सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं । वर्ष 2005 से हर वर्ष करीबन तीन हजार प्रकरण राज्य उच्च न्यायालय द्वारा निपटाये गये हैं । मुख्य न्यायाधिपति श्री पटनायक आज ग्वालियर में जिला एवं सत्र न्यायालय के नवीन भवन के भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे । निर्माणाधीन नवीन कलेक्ट्रेट भवन के समीप स्थित सुरम्य पहाड़ी पर करीबन 19 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत से बनाये जा रहे इस भवन के भूमि पूजन समारोह की अध्यक्षता उच्च न्यायालय की ग्वालियर खण्डपीठ के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री अभय कुमार गोहिल ने की । उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ के पोर्ट फोलियो न्यायाधिपति श्री सुभाष संवत्सर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे ।

       इस अवसर पर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तिगण श्री एस.के.गंगेले                   श्री पी.के.जायसवाल,सुश्री शीला खन्ना,श्री एस.द्विवेदी,श्री बी.एम.गुप्ता,श्री एस.पी.श्रीवास्तव,   श्री संजय यादव व श्री एस.सी.शर्मा,जिला एवं  सत्र न्यायाधीश श्री एल एच थधानी सहित जिला न्यायालय के अन्य न्यायाधीशगण,उच्च न्यायालय के अभिभाषक संघ के अध्यक्ष         श्री बी.के.कटारे,जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी,वन संरक्षक श्री आर.बी.सिंहा,पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के.सूर्यवंशी,नगर निगम आयुक्त डॉ पवन शर्मा,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी,अभिभाषकगण व गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

       मुख्य न्यायाधिपति श्री ए.के. पटनायक ने कहा कि गुणवत्ता व तेजी के साथ न्याय हमारा संकल्प है और इस दिशा में हमारे प्रयास फलीभूत भी हुये हैं । इस कड़ी में राज्य उच्च न्यायालय  द्वारा ग्वालियर,जबलपुर एवं इंदौर में मेघा लोक अदालतें आयोजित कर चार हजार दस प्रकरणों का निपटारा किया गया है । उन्होंने प्रकरणों के निराकरण में यह तेजी हाईकोर्ट में रिक्त पदों की पूर्ति से आई है । उच्च न्यायालय में पहले न्यायाधीशों के केवल 27 पद भरे थे अब यह संख्या 42 हो गई है । श्री पटानायक ने कहा मानव संसाधन में इजाफे के साथ-साथ अधोसंरचनात्मक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया है । उच्च न्यायालय ने निचली अदालतों के लिए भी अधोसंरचनात्मक विकास पर ध्यान दिया है । उन्होंने प्रकरणों के निराकरण में फास्ट ट्रेक न्यायालयों की भूमिका को अहम बताया। श्री पटनायक ने कहा प्रदेश में 72 फास्ट ट्रेक कोर्ट मंजूर किए गए हैं ।

       मुख्य न्यायाधिपति ने कहा ब्रिटिशकाल में न्यायालयों की अवधारणा  साम्राज्यवादी थी। जिसमें न्यायाधीश व अभिभाषकों की सुविधाओं का तो ध्यान रखा जाता था, किन्तु न्याय की आस लेकर आने वाले मुवक्किलों के लिए कोई स्थान नही था । उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू हुई और न्याय ने  भी सेवा का रूप ले लिया है , जो सर्वश्रेष्ठ न्याय व्यवस्था का परिचायक है ।

       प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री अभय कुमार गोहिल ने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय भवन के भूमि पूजन से ग्वालियर में न्याय के क्षेत्र में विकास की एक नई सौगात जुड़ने जा  रही है  । उन्होंने आशा व्यक्त की यह भवन जल्द ही खूबसूरत वास्तुकला के साथ बन कर तैयार होगा , जो शीघ्र व सुलभ न्याय में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा । श्री गोहिल ने बीते वर्षों के दौरान मुख्य न्यायाधिपति की पहल पर बड़े पैमाने पर बनाये जा रहे न्यायालय भवनों व अन्य अधोसंरचनात्मक कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।

       समारोह के विशिष्ट अतिथि  न्यायाधिपति श्री सुभाष संवत्सर ने कहा ग्वालियर में बड़ी शिद्दत के साथ जिला न्यायालय के लिये नवीन भवन की जरूरत महसूस की जा रही थी । पुराने न्यायालय भवन में स्थान की कमी के साथ अन्य अधेसरंचनात्मक व्यवस्थायें भी कम थीं। इस नवीन भवन में वो सारी व्यवस्थायें उपलब्ध होंगी, जो शीघ्र व सुलभ न्याय देने के लिये आवश्यक हैं। उन्होंने नवीन भवन में जुटाई जा रही सुविधाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला ।

       आरंभ में अतिथियों ने वैदिक मंत्रोचार व विधि विधान के साथ जिला न्यायालय भवन की आधार शिला रखी । जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल एच थधानी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन विशेष न्यायाधीश श्री वेद प्रकाश शर्मा ने और अंत में आभार प्रदर्शन अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री बी के कटारे ने किया ।

पांच मंजिला होगा नवीन जिला न्यायालय भवन

       पांच मंजिला नवनी जिला एवं सत्र न्यायालय भवन में ए व बी दो ब्लाक होंगें । जिसमें ए ब्लाक मुख्य भवन होगा और इसमें 50 कोर्ट हाल, माननीय न्यायाधीशों के कक्ष, कार्यालयों के कक्ष, मालखाना, रिकार्ड कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, वीडियो कान्फ्रेंस हॉल, मीटिंग हाल का प्रावधान है । इसी प्रकार बी ब्लाक को सर्विस भवन के रूप में विकसित किया जायेगा । जिसमें बैंक, पोस्ट आफिस, डिस्पेंसरी, केंटीन एवं 9 एडवोकेट हॉल का प्रावधान किया गया है।

 

जिले के बिलौआ में स्थापित होगा स्टील प्लान्ट

जिले के बिलौआ में स्थापित होगा स्टील प्लान्ट

ग्वालियर,28 जून,2008

       जिले के बिलौआ में भारतीय स्पात प्राधिकारण स्टील प्लान्ट लगायेंगी । इसके लिए भारतीय स्पात प्राधिकरण के अधिकारियों ने जिला प्रशासन और उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बिलौआ में 30 से 35 एकड़ जमीन का मुआयना करके स्टील प्लान्ट  के लिए उपयुक्त मानकर स्थल चयन का प्रस्ताव जिला उद्योग केन्द्र को दिया है ।

       गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में तीन स्टील प्रोसेगिक यूनिट स्थापित करने का निर्णए लिया है । इसमें यह प्लान्ट ग्वालियर के बिलौआ में, उज्जैन और होंशगाबाद जिले में लगाया जायेगा । बिलौआ में लगने वाले स्टील प्लान्ट से लगभग 100 करोड़ रूपये का पूजी निवेश होगा ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि बिलौआ में प्लान्ट के लिए जमीन आवंटन करने की प्रक्रिया जिला व्यापार उद्योग केन्द्र से आयुक्त उद्योग संचालनालय को अनुमोदन हेतु भेजा है । जल्दी ही  स्टील अर्थोरिटी ऑफ इण्डिया को बिलौआ की सर्वे नम्बर 3623 भूमि में से 35 एकड़ जमीन हस्तान्तरित कर दी जायेगी । नजूल महकमें ने जमीन का भौतिक सत्यापन  भी कर लिया है । जानकारी के मुताविक बिलौआ में सर्वे नम्बर 3623 में कुल 20.434 हैक्टेयर जमीन है  इसमें से प्लान्ट के लिए उपयुक्त 35 एकड़ जमीन मांगी है । इतनी जमीन यहा  मौजूद भी है ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बताया कि जमीन आवंटन के तुरन्त बाद प्लान्ट का शिलान्याश कराया जायेगा । भारतीय स्पात प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा बिलौआ में भूमि मुआयना अवसर पर लघु उद्योग निगम के चीफ जनरल मैनेजर श्री आर.पी.सिंह जिला व्यापार एवं उद्योग के महाप्रबन्धक श्री सन्तोष श्रीवास्तव,डबरा के एस.डी.एम.श्री सुरेश शर्मा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

 

12 निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

12 निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

ग्वालियर,28जून 2008

       जिले के 6 नवीन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की नामावलिया फोटो परिचय पत्र तैयार कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचक अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने 6निर्वाचक रजिस्टीकरण एवं 6सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी नियुक्त किया है ।

       कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारीनुसार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 14 ,ग्वालियर ग्रामीण के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर श्री आदित्य सिंह तोमर एवं सहायक निर्वाचक रजिष्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में तहसीलदार ग्वालियर,श्री विनोद भार्गव को नियुक्त किया गया है । इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15 ग्वालियर के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री नियाज अहमद खांन ,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप  में अपर तहसीलदार मुरार श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह को नियुक्त किया है । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16 ग्वालियर पूर्व के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री के.एस. सोलंकी,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में अपर तहसीलदार श्री मुकुल गुप्ता को नियुक्त किया गया है । विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 17 ग्वालियर दक्षिण के लिये निर्वाचक रजिस्टीकरण अधिकारी के रूप में संयुक्त कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, सहायक रजिस्टीकरण अधिकारी के रूप में नजूल तहसीलदार श्री अश्विनी रावत को नियुक्त किया गया है ।,विधान सभा  क्षेत्र क्रमांक 18 भितरवार के लिए निर्वाचक रजिस्टीकरण अधिकारी  के रूप में अनुविभागीय अधिकारी भितरवार श्री अनिल व्यास को ,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में तहसीलदार भितरवार श्री डी.डी. शर्मा को बनाया गया है । जिले की विधान सभा  क्षेत्र क्रमांक 19 डबरा (अ.जा)के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी डबरा श्री सुरेश शर्मा को और तहसीलदार श्री एच.वी शर्मा को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया ।

 

बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

ग्वालियर 28 जून,2008

       जिले में मानसूनी वर्षा को ध्यान में रखकर अतिवृष्टि एवं संभावित बाढ़ से निपटने के लिए एहतियाती उपाय किये गये हैं । इस कड़ी में कलेक्ट्रेट  परिसर में बाढ़ नियंत्रण की स्थापना की गई है । जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने नियंत्रण कक्ष में तैनात किये गये अधिकाररियों व कर्मचारियों को  मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये हैं । जिला कलेक्टर ने अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सी.बी.प्रसाद को नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है । नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 0751-2446232 रहेगा । साथ ही नियंत्रण कक्ष प्रभारी से मोबाइल फोन नम्बर 94251-17062 पर भी संपर्क किया जा सकेगा । नियंत्रण कक्ष 24 घन्टे कार्यरत रहेगा ।

       जिला कलेक्टर ने नियंत्रण कक्ष को 24 घन्टे सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के मकसद से तीन पारियों में पृथ-पृथक अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती की है । साथ ही रिजर्व रूप से भी अधिकारी तैनात किये हैं । नियंत्रण कक्ष में तैनात कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के नियंत्रण कक्ष न छोडे । साथ ही बिना अनुमति  के अवकाश पर न जायें । कलेक्टर ने नियंत्रण कक्ष प्रभारी को भी हिदायत दी है कि वे यह सुनिश्चित करे नियंत्रण कक्ष सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो ।

 

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने समारोह स्थल की तैयारियों का जायजा लिया

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने समारोह स्थल की तैयारियों का जायजा लिया

ग्वालियर, 28 जून 08

        महामहिम राष्ब्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी पाटील के 30 जून 08 को माधव प्रोद्योगिकी  एव विज्ञान संस्थान स्वर्ण जयन्ती वर्ष के गरिमामय समापन्न समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगी इसी सिलसिले में आज पूर्वान्ह में केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री और सिंधिया इंजीनियरिंग कालेज सोसायटी के अध्यक्ष श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  अधिकारियों एवं संस्थान के पदधिकारियों के साथस्वर्ण जयन्ती समारोह की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का मौके पर जाकर जायजा लिया तथा समीक्षा की ।

        श्री सिंधिया ने तैयारियों के संबंध में बरष्ठि अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये ।  इस मौके पर ग्वालियर संभाग के आयुक्त डॉ.कोमल सिंह ,पुलिस महानिरीक्षक श्री देवेन्द्र सैगर,केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री सिंधिया को प्रशासकीय सुरक्षा तैयारियों की पुख्ता जानकारी से अवगत कराया । समारोह स्थल पर माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान के आयोजकों द्वारा की जा रही तैयारियों का भी श्री सिंधिया ने मुआयना किया । मौके पर पंडाल से आ रहे पानी को देखकर श्री सिंधिया ने कहा पड़ाल पूरी तरह से जल अवरोधी होना इसके ऊपर से एक परत और होना चाहिए तथा ऊपर का एक ही कलर हो । उन्होने पड़ाल के पीछे वढा परदा लगाने के निर्देश दिये । एम.आई.टी.एस. प्रबन्ध समिति के सचिव श्री रमेश अग्रवाल ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । राष्ट्रपति एवं विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा की दृष्टि से जल अवरोधी लगभग 40 हजार वर्ग फुट का पंडाल और लगभग 1500 वर्ग फुट का मंच बनाया गया है । जिसकी सुरक्षा एजेन्सियों के द्वारा जांच की जा चुकी है ।

       आज माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान से विमानतल और विमानतल से माधव प्रौद्योगिकी विज्ञान संस्थान तक पुलिस व प्रशासन ने राष्ट्रपति की यात्रा का पूर्वाभ्यास भी किया ।

       मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री आदर्श कटियार, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी,पुलिस अधीक्षक श्री बी.के.सूर्यवंशी, नगर निगम आयुक्त डा पवन शर्मा,ए.डी.एम श्री वेदप्रकाश, नगर निगम के उपायुक्त श्री राजेश बाथम सहित अन्य प्रशासकीय अधिकारी उपस्थित थे ।

 

जिला योजना के प्रस्ताव तैयार करने कार्यकारी दल गठित

जिला योजना के प्रस्ताव तैयार करने कार्यकारी दल गठित

                                   ग्वालियर 28 जून 08

राज्य शासन क दिशा निर्देशों के तहत जिला योजना वर्ष 2009-2010 के प्रस्ताव तैयार के लिए कार्यकारी दल गठित किये गये हैं ।

       जिला योजना एवं सांख्यकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि तथा सम्बध्द सेवाओं से संबंधित जिला योजना तैयार करने के लिए गठित किये गये कार्यकारी दल में वन मण्डलाधिकारी सामान्य वन मंडल, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, मछलीपालन व योजना सांख्यकी को शामिल किया गया है। किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के उप संचालक का इस दल का सचिव नियुक्त किया गया है । ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण आवास कार्यक्रम की योजना तैयार करने के लिए गठित कार्यकारी दल में संयुक्त संचालक पंचायत व सामाजिक न्याय, संयुक्त पंजीयक सहकारिता अधीक्षण यंत्री विद्यूत, परियाजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र जिला शिक्षाधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी, व अधीक्षक भू- अभिलेख को शामिल किया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इस दल के सचिव होंगे । लोक स्वासथ्य व परिवार कल्याण से संबंधित जिला योजना प्रस्ताव तैयार करने के लिए गठित किये गये कार्यकारी दल में सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, खाद्य नियंत्रक व जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग को शामिल किया गया है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस कार्यकारी दल का सचिव नियुक्त किया गया है ।

 

कार्यपालन समिति भी गठित

       जिला स्तर पर नियोजन प्रक्रिया के समन्वय के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्यपालन समिति भी गठित की गई है । इस समिति में पुलिस अधीक्षक, वन मंडलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग क्रमांक-एक व दो, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, संयुक्त संचालक सामाजिक, पशु चिकित्सा सेवायें व मत्स्य, संयुक्त पंजीयक सहकारिता, मुख्य अभियन्ता विद्युत, उप संचालक कृषि, उद्यानिकी, हाथकरघा, व खादी ग्रामोद्योग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र एवं महिला व बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है ।

 

मुख्य न्यायाधिपति श्री पटनायक आज लोक अदालत का शुभारंभ करेंगे

मुख्य न्यायाधिपति श्री पटनायक आज लोक अदालत का शुभारंभ करेंगे

लोकोपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों का होगा निराकरण

 

                                  ग्वालियर,28 जून 2008

       राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री ए.के.पटनायक 29 जून को अपरान्ह 4 बजे जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत का शुभारंभ करेंगे । आपसी सुलह समझौते के आधार पर न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण की श्रृंखला में आयोजित की जा रही इस लोक अदालत में खासतौर पर लोक उपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला व सत्र न्यायाधीश श्री एल.एच.थधानी ने संबंधित सेवाओं के पक्षकारों से इस लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण निराकृत कराने का आग्रह किया है ।

       जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान ने बताया कि लोक अदालत में डॉक तार, टेलीफोन व मोबाइल सेवा,हवाई व सड़क मार्ग से माल परिवहन तथा यात्री यातायात,विद्युत प्रकाश,जल प्रदाय,स्वच्छता प्रणाली,अस्पताल और बीमा सेवाओं सहित अन्य लोकोपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा ।