सोमवार, 16 जून 2008

दीनदयाल नगर में घर-घर एकत्रीकरण प्रांरभ

दीनदयाल नगर में घर-घर एकत्रीकरण प्रांरभ

ग्वालियर दिनांक 14 जून 2008- दीनदयाल नगर के ए तथा सी सेक्टर में घर-घर से कचरा एकत्रित किये जाने का कार्य प्रांरभ कर दिया गया है । उक्त आशय की जानकारी उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने जनसम्पर्क के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि कचरा संग्रहण के कम्पनी के कर्मचारी ए तथा सी ब्लॉक में घर-घर जाकर कचरा एकत्रित करेंगे। यदि किसी क्षेत्र में कचरा संग्रहण के स्वच्छता दूत उपस्थित नहीं होते हैं तो इस संबंध में कचरा प्रबंधन कम्पनी के मैनेजर दिनेश शर्मा को उनके मोबाईल क्र. 9981067630 तथा संजय शर्मा के मो.क्र. 9752593023 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है ।

सहायक आयुक्त मुरार श्री खरे द्वारा बताया गया की आज दीनदयाल नगर के ई एल तथा सी.एल. सेक्टर में डीजल पम्प लगाकर सीवर चैम्बरों की सफाई कराई जा रही है ताकि बरसात से पूर्व क्षेत्र की सीवर समस्या का निदान किया जा सके। शेष सेक्टरों में भी शीघ्र ही सीवर चैम्बरों की सफाई का कार्य किया जावेगा। श्री खरे द्वारा बताया गया कि नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये दीनदयाल नगर के कम्युनिटी हॉल में वार्ड का शिकायत कक्ष स्थापित किया गया है। जहां स्वच्छता तथा सीवर से संबंधित शिकायतों का प्रात: 8 बजे से 1 बजे तक पंजीयन किया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: