जिले में इस वर्ष एक लाख 17 हजार 900 हैक्टर क्षेत्र में खरीफ फसल ली जायेंगी
ग्वालियर 16 जून 08 । जिले में इस वर्ष चालू खरीफ अभियान के तहत एक लाख 17 हजार 900 हैक्टर क्षेत्र में खरीफ फसल ली जायेंगी । जो गत वर्ष की तुलना में 4 हजार 900 हैक्टर क्षेत्र अधिक है । जिले में गत वर्ष एक लाख 13 हजार हैक्टर क्षेत्र में फसल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था ।
निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप इस वर्ष कुल 38 हजार 700 हैक्टर क्षेत्र में अनाज फसल लेना प्रस्तावित किया गया है । इसके तहत 15 हजार हैक्टर क्षेत्र में धान, 7 हजार 700 हैक्टर क्षेत्र में ज्वार, एक हजार हैक्टर क्षेत्र में मक्का, 15 हजार हैक्टर क्षेत्र में बाजरा की फसल ली जायेगी । 10 हजार हैक्टर क्षेत्र में दलहन फसल लेना प्रस्तावित किया गया है । इसमें 2 हजार हैक्टर क्षेत्र में अरहर, 3 हजार हैक्टर क्षेत्र में मूंग, 5 हजार 200 हैक्टर क्षेत्र में उड़द फसल ली जायेगी। तिलहन फसलों में 69 हजार हैक्टर क्षेत्र में फसल लेना प्रस्तावित किया गया है । जिसमें डेढ़ हजार हैक्टर क्षेत्र में मूंगफली, 61 हजार 500 हैक्टर खेत्र में सोयाबीन की फसल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
जिले में खरीफ के दौरान 16 हजार 141 टन उर्वरकों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसमें 7 हजार 838 टन सहकारिता के माध्यम, 6 हजार 621 टन निजी क्षेत्र के माध्यम, 491 टन तिलहन संघ, 700 टन इफको और 491 टन एग्रो के माध्यम से भण्डारित होगा ।
निर्धारित लक्ष्यों के तहत 8 हजार 750 टन यूरिया, 5 हजार टन डी.ए.पी., 525 टन सुपर फॉस्फेट, 12:32:16 (उर्वरक) 650 टन, 100 टन पोटाश, 20:20:0 (उर्वरक) 500 टन, 14:35:14 (उर्वरक) 20 टन, अमोनियम सल्फेट 200 टन, जिंक सल्फेट 20 टन, जिप्सम 50 टन, नर्मदा केन 200 टन और 12:32:6 (उर्वरक) 126 टन भण्डारित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । इसमें से अभी तक 127 टन उर्वरकों का वितरण हो चुका है ।
अभियान के तहत 4 हजार 320 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें एक हजार 510 क्विंटल बीज की व्यवस्था बीज निगम से, 2 हजार 621 क्विंटल निजी क्षेत्र के माध्यमों और 189 क्विंटन बीज अन्य संस्थाओं के माध्यम से वितरित होगा । इसमें धान बीज एक हजार 760 क्विंटल, ज्वार का 300 क्विंटल, 300 क्विंटल बाजरा, 23 क्विंटल मक्का, 30 क्विंटल अरहर, 65 क्विंटल मूंग, 63 क्विंटल उड़द, 100 क्विंटल तिल और साढ़े 15 सौ क्विंटल सोयाबीन बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
खरीफ के दौरान सोयाबीन के 4 हजार, उड़द के दो हजार, इसी तरह काईजोबियम के 6 हजार, कल्चर पैकिटों के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । इसके अलावा पी.एस.बी. के 12 हजार एजेटोवेक्टर के दो हजार, कल्चर पैकिटों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । इनमें से अभी तक 9 हजार 875 कल्चर पैकिटों का वितरण किया जा चुका है । जिले में 29 क्विंटल कार्बनडायजिम और क्विंटल ट्रायकोडर्मा बीजोपचार औषधी वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
जिले में एक हजार हैक्टर क्षेत्र में अंर्तवतीय फसल ली जायेंगी
जिले में खरीफ कार्यक्रम के तहत इस वर्ष एक हजार हैक्टर क्षेत्र में अंर्तवतीय फसल ली जायेगी । इसके तहत 400 हैक्टर क्षेत्र में मेडागास्कर (एस.आर.आई) पध्दति से धान की फसल लेने का विशेष कार्यक्रम रहेगा । इसके अलावा हायब्रिड धान कार्यक्रम के तहत 100 हैक्टर, सोयाबीन की रेज्डबेड प्लाटिंग 100 हैक्टर में और फसल प्रदर्शन का विशेष कार्यक्रम 663 हैक्टर लेने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है । इसके अलावा संकर ज्वार डेढ़ सौ हैक्टर और संकर मक्का का विशेष कार्यक्रम 152 हैक्टर में लेना प्रस्तावित किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें