विशेष अभियान के तहत 50 वाहनों की जांच दो जीपें नीले केरोसिन से चलती पाये जाने पर कार्रवाई
ग्वालियर 26 जून 08 । सार्वजनिक वितरण को सुदृढ़ीकरण करने एवं नीले केरोसिन के दुरूपयोग को रोकने हेतु कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशों के तहत जिले में विशेष अभियान चलाया गया है । इस अभियान के तहत आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा गिरवाई नाका पर लगभग 50 यात्री वाहनों एवं माल वाहनों के ईधन टेंकों की जांच करने पर दो जीपों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का नीला केरोसिन संग्रहित पाये जाने पर वाहन जप्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि नीले केरोसिन का दुरूपयोग रोकने हेतु संचालित वाहनों के ईधन टेंकों की जांच की जा रही है । इसी कड़ी में आज गिरवाई नाका पर 50 यात्री एवं माल वाहनों के ईधन टेंकों की जांच के दौरान जीप क्रमांक एमपी 07 एच 2955 एवं जीप क्रमांक एमपी 07 ए- 2577 के ईधन टेकों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का नीले रंग का केरोसिन पाये जाने पर उक्त दोनो जीप चालकों महेन्द्र सिंह एवं दिनेश राठौर ग्राम सिमरिया टांका निवासियों से वाहन सहित तीन लीटर केरोसिन जप्त कर प्रकरण दर्ज कर वाहन पुलिस अभिरक्षा में सपुर्द कर आवश्यक वस्तुत अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है । उक्त कार्यवाही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री आर एस धाकरे , श्री आर एस भदौरिया एवं श्री पी के मिश्रा द्वारा की गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें