पांच मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत
चार घायलों के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था
ग्वालियर 17 जून 08 । लक्ष्मण तलैया में आज मकान ढह जाने से हुई पांच लोगों की मृत्यु की घटना पर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने प्रत्येक मृतक के परिजन को एक-एक लाख रूपये की राहत राशि स्वीकृत कर शीघ्र उपलब्ध कराने के आदेश दिये हैं । यह राशि राजस्व परिपत्र अधिनियम 6 (4) के प्रावधानों के अनुसार दी जायेगी । कलेक्टर ने बताया कि इस घटना में चार लोग घायल भी हुये हैं जिनका नि:शुल्क उपचार जयारोग्य अस्पताल में प्रशासन की देख-रेख में कराया जा रहा है। घायलों का समुचित उपचार के लिये कलेक्टर ने चिकित्सकों को निर्देश दिये हैं ।
लक्ष्मण तलैया में मकान ढहने में मृत हुये लोगों में श्री छोटे लाल बाथम उम्र 50 वर्ष, श्रीमती रजनी पत्नि श्री छोटेलाल उम्र 45 वर्ष, पूजा पुत्री श्री छोटेलाल उम्र 9 वर्ष, पृथ्वी पुत्र श्री राकेश उम्र 2 वर्ष और नीलम पुत्री स्वर्गीय कल्लू उम्र 5 वर्ष हैं। घायह हुये लोगों में पूनम पुत्री श्रीमती मीना भल्ला उम्र 10 वर्ष, सुल्तान पुत्र श्री कल्लू उम्र 8 वर्ष, प्रवेश पुत्र श्री छोटेलाल उम्र 7 वर्ष और मुकेश पुत्र श्री छोटेलाल उम्र 10 वर्ष हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें