शनिवार, 14 जून 2008

शिल्पी कल्याण योजना : आधा दर्जन कैम्प आयोजित होंगे

शिल्पी कल्याण योजना : आधा दर्जन कैम्प आयोजित होंगे

ग्वालियर 13 जून 08 । मध्प्रदेश प्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा ग्वालियर तथा चंबल संभाग में आधा दर्जन स्थानों पर शिल्पियों को कल्याण योजनाओं का लाभ आश्वस्त कराने हेतु कैम्प आयोजित किये जायेंगें । शिल्पी कल्याण योजना कैम्पों का सिलसिला सेमवार 23 जून को निगम कार्यालय मेला परिसर ग्वालियर से प्रारंभ होगा । अगले दिवस मंगलवार 24 जून को जिला पंचायत कार्यालय दतिया, बुधवार 25 जून को जिला पंचायत कार्यालय भिंड , गुरूवार 26 जून को जिला पंचायत कार्यालय मुरैना, शुक्रवार 27 जून को जिला पंचायत कार्यालय श्योपुर में तथा शनिवार 28 जून को जिला पंचायत कार्यालय शिवपुरी में शिल्पी कल्याण कैम्पों का आयोजन होगा ।

       इन कैम्पों में शिल्पियों के आर्टीजन क्रेडिट कार्ड तथा राजीव गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के परिचय पत्र तैयार किये जायेंगें । मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के स्थानीय अधिकारी ने सभी शिल्पियों से अपने अपने क्षेत्र के कैम्पों में कार्यालय समय में अपने 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, राशन कार्ड/ बिजली बिल, विकास आयुक्त हस्त शिल्प द्वारा जारी परिचय पत्र आदि के साथ पहुंचकर अवसर का लाभ उठाने की अपील की है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: