शनिवार, 28 जून 2008

निरक्षरों की जानकारी संकलित करने हेतु 30 जून से सर्वेक्षण अभियान

निरक्षरों की जानकारी संकलित करने हेतु 30 जून से सर्वेक्षण अभियान

ग्वालियर 26 जून 08 । जिले में शेष बचे निरक्षरों की जानकारी संकलित करने हेतु प्रत्येक परिवार का सर्वेक्षण 30जून से 7 जुलाई की अवधि में स्कूल चले हम अभियान के लिये गठित दलों के माध्यम से किया जायेगा । जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी एवं सचिव जिला साक्षरता समिति ग्वालियर ने बताया कि उपरोक्त दलों द्वारा ग्राम एवं नगरीय वार्ड शिक्षा रजिस्टर्स को अद्यतन करते समय ही निरक्षरों का भी सर्वे करेगे तथा निर्धारित परिवार प्रपत्र तैयार किये जायेंगें। उन्होंने बताया कि जिला साक्षरता समिति के द्वारा आवश्यक संख्या में सर्वेक्षण प्रपत्र मुदित कराकर समस्त विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों को उपलब्ध्ध करा दिये गये हैं ।

       उल्लेखनीय है कि जिले में जिला साक्षरता समिति द्वारा ग्रामीण पुस्तकालय एवं संस्कृति केन्द्रों के माध्यम से महिला पढ़ना बढ़ना आंदोलन 2002-2003 विशेष महिला पढ़ना बढ़ना आंदोलन 2005-06 और विशेष पढ़ना बढ़ना आंदोलन द्वितीय चरण आयोजित कर निरक्षरों का साक्षर किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: