हरियाली महोत्सव विद्यालयों में भी होगा वृहद स्तर पर पौधरोपण
ग्वालियर ,27 जून 2008 हरियाली महोत्सव के तहत शासकीय विद्यालय भवनों में भी वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जायेगा । आगामी एक जुलाई से सात जुलाई तक यह पौधरोपण खासतौर पर उन विद्यालयों में होगा जहाँ बाउण्ड्रीबॉल बनी हैं । ऐसे विद्यालयों में वृक्षारोपण की सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही निर्देश दिये जा चुके हैं ।
जिला शिक्षा अधिकारी से कहा गया है कि प्राचार्य व प्रधानाध्यापकों से चर्चा कर विद्यालयों में वृक्षारोपण की तिथि निर्धारित करें और स्थानीय जन प्रतिनिधि के मुख्य आतिथ्य में पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित करायें । जिला शिक्षाधिकारी को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि विद्यालय परिसर में स्थान की उपलब्धता के आधार पर पौधे लगाने के लिए गङ्ढे तैयार करायें और उनमें उपजाऊ मिट्टी व खाद पहले से ही भरवाकर रखें । स्थानीय स्तर से शासकीय रोपणियों से पौधों का प्रबंध करने के निर्देश भी जिला प्रशासन ने दिये हैं । जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी लगाये गये पौधों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने पर विशेष बल दिया है । इसके लिए विद्यालयों में ''वृक्ष मित्र''समूह गठन करने और समूह के प्रत्येक सदस्य को एक -एक पौधे की देखभाल,पानी देने और सुरक्षा की जिम्मेदारी निर्धारित करने के लिए कहा गया है । साथ ही पौधों को ट्री गार्ड व काँटेदार झाड़ियों लगाकर भी सुरक्षित करने के लिए कहा गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें