बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
ग्वालियर 28 जून,2008
जिले में मानसूनी वर्षा को ध्यान में रखकर अतिवृष्टि एवं संभावित बाढ़ से निपटने के लिए एहतियाती उपाय किये गये हैं । इस कड़ी में कलेक्ट्रेट परिसर में बाढ़ नियंत्रण की स्थापना की गई है । जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने नियंत्रण कक्ष में तैनात किये गये अधिकाररियों व कर्मचारियों को मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये हैं । जिला कलेक्टर ने अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सी.बी.प्रसाद को नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है । नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 0751-2446232 रहेगा । साथ ही नियंत्रण कक्ष प्रभारी से मोबाइल फोन नम्बर 94251-17062 पर भी संपर्क किया जा सकेगा । नियंत्रण कक्ष 24 घन्टे कार्यरत रहेगा ।
जिला कलेक्टर ने नियंत्रण कक्ष को 24 घन्टे सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के मकसद से तीन पारियों में पृथ-पृथक अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती की है । साथ ही रिजर्व रूप से भी अधिकारी तैनात किये हैं । नियंत्रण कक्ष में तैनात कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के नियंत्रण कक्ष न छोडे । साथ ही बिना अनुमति के अवकाश पर न जायें । कलेक्टर ने नियंत्रण कक्ष प्रभारी को भी हिदायत दी है कि वे यह सुनिश्चित करे नियंत्रण कक्ष सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें