खतरनाक भवनों की सूची बनना शुरू
ग्वालियर दिनांक 19 जून 2008- शहर में जर-जर तथा गिराऊ मकानों की सूची बनाने के लिये सिटीप्लानर द्वारा संबंधित सहायकयंत्रियों तथा उपयंत्रियों को निर्देश दिये गये हैं। उक्त आशय की जानकारी सिटीप्लानर विष्णु खरे द्वारा जनसम्पर्क के माध्यम से दी गई। उन्होंने बताया कि अति-वृष्टि की स्थिति में मकानों के गिरने की संभावना को देखते हुये संबंधित सहायकयंत्रियों को 48 घण्टे के अंदर खतरनाक भवनों की सूची बनाने के निर्देश दिये गये हैं। नगर निगम ग्वालियर द्वारा खतरनाक मकानों के मालिकों से अपील की गई है कि वे अपने स्वयं के लेबर से खरतनाक मकानों को गिरवा लें अन्यथा की दशा में नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर ऐसे भवनों को गिराया जावेगा तथा उनका हर्जाना नगर निगम को देना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें