शनिवार, 28 जून 2008

पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रावास में रहने की सुविधा

पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रावास में रहने  की सुविधा

ग्वालियर 26 जून 08 । आदिम जाति,अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा कक्षा 11 से कालेज स्तर के पिछड़ा वर्ग छात्रों को वर्ष 2008-09 से एक  छात्रावास संचालित किया है इसमे छात्र निवास कर अध्ययन कर सकेंगें ।

       आदिवासी तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के संभागीय उपायुक्त ने एक जानकारी में बताया कि इस वर्ष पिछड़ा वर्ग के 10 छात्रों को छात्रावास में रहकर अध्ययन करने के लिए सुविधा दी है । यह सुविधा केवल उन्ही छात्रों को दी जायेगी जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी है । उनके पास पिछड़ा वर्ग का स्थाई जाति प्रमाण पत्र हो  । अध्ययनरत संस्था मान्यता प्राप्त हो । छात्र को आय प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा ।

       संभागीय उपायुक्त ने छात्रावास का लाभ प्राप्त करने के लिए शासकीय पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास हुराबली के अधीक्षक श्री बी.एस.तौमर से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है । श्री तौमर का मोबाइल नम्बर 9329257821 है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: