रविवार, 29 जून 2008

12 निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

12 निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

ग्वालियर,28जून 2008

       जिले के 6 नवीन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की नामावलिया फोटो परिचय पत्र तैयार कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचक अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने 6निर्वाचक रजिस्टीकरण एवं 6सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी नियुक्त किया है ।

       कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारीनुसार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 14 ,ग्वालियर ग्रामीण के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर श्री आदित्य सिंह तोमर एवं सहायक निर्वाचक रजिष्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में तहसीलदार ग्वालियर,श्री विनोद भार्गव को नियुक्त किया गया है । इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15 ग्वालियर के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री नियाज अहमद खांन ,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप  में अपर तहसीलदार मुरार श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह को नियुक्त किया है । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16 ग्वालियर पूर्व के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री के.एस. सोलंकी,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में अपर तहसीलदार श्री मुकुल गुप्ता को नियुक्त किया गया है । विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 17 ग्वालियर दक्षिण के लिये निर्वाचक रजिस्टीकरण अधिकारी के रूप में संयुक्त कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, सहायक रजिस्टीकरण अधिकारी के रूप में नजूल तहसीलदार श्री अश्विनी रावत को नियुक्त किया गया है ।,विधान सभा  क्षेत्र क्रमांक 18 भितरवार के लिए निर्वाचक रजिस्टीकरण अधिकारी  के रूप में अनुविभागीय अधिकारी भितरवार श्री अनिल व्यास को ,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में तहसीलदार भितरवार श्री डी.डी. शर्मा को बनाया गया है । जिले की विधान सभा  क्षेत्र क्रमांक 19 डबरा (अ.जा)के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी डबरा श्री सुरेश शर्मा को और तहसीलदार श्री एच.वी शर्मा को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: