जिला योजना के प्रस्ताव तैयार करने कार्यकारी दल गठित
ग्वालियर 28 जून 08।
राज्य शासन क दिशा निर्देशों के तहत जिला योजना वर्ष 2009-2010 के प्रस्ताव तैयार के लिए कार्यकारी दल गठित किये गये हैं ।
जिला योजना एवं सांख्यकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि तथा सम्बध्द सेवाओं से संबंधित जिला योजना तैयार करने के लिए गठित किये गये कार्यकारी दल में वन मण्डलाधिकारी सामान्य वन मंडल, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, मछलीपालन व योजना सांख्यकी को शामिल किया गया है। किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के उप संचालक का इस दल का सचिव नियुक्त किया गया है । ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण आवास कार्यक्रम की योजना तैयार करने के लिए गठित कार्यकारी दल में संयुक्त संचालक पंचायत व सामाजिक न्याय, संयुक्त पंजीयक सहकारिता अधीक्षण यंत्री विद्यूत, परियाजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र जिला शिक्षाधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी, व अधीक्षक भू- अभिलेख को शामिल किया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इस दल के सचिव होंगे । लोक स्वासथ्य व परिवार कल्याण से संबंधित जिला योजना प्रस्ताव तैयार करने के लिए गठित किये गये कार्यकारी दल में सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, खाद्य नियंत्रक व जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग को शामिल किया गया है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस कार्यकारी दल का सचिव नियुक्त किया गया है ।
कार्यपालन समिति भी गठित
जिला स्तर पर नियोजन प्रक्रिया के समन्वय के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्यपालन समिति भी गठित की गई है । इस समिति में पुलिस अधीक्षक, वन मंडलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग क्रमांक-एक व दो, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, संयुक्त संचालक सामाजिक, पशु चिकित्सा सेवायें व मत्स्य, संयुक्त पंजीयक सहकारिता, मुख्य अभियन्ता विद्युत, उप संचालक कृषि, उद्यानिकी, हाथकरघा, व खादी ग्रामोद्योग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र एवं महिला व बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें