आवेदन पत्र प्राप्ति हेतु 4 जनसुविधा केन्द्र स्थापित
ग्वालियर 25 जून 08 । जिला एवं तहसील कार्यलयों में मतदाता फोटो परिचय पत्र तथा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के संबंध में आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने हेतु 4 जनसुविधा केन्द्र स्थापित किये गये हैं । प्रत्येक केन्द्र के लिये एक-एक प्रभारी नियुक्त किये गये हैं ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार समाधान एक दिवस कक्ष कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित जनसुविधा केन्द्र का प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिशा प्रणय नागवंशी को बनाया गया । जिनका मोबाइल नं 94251-75544 है । इसी प्रकार तहसील कार्यालय ग्वालियर में स्थापित केन्द्र के लिये तहसीलदार श्री विनोद भार्गव को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है इनका मोबाइल नं0 94251-16544 है । तहसील कार्यालय डबरा में स्थापित किये गये केन्द्र के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार डबरा श्री एच वी शर्मा है, जिनका मोबाइल नम्बर 94257-43666 तथा तहसील कार्यालय भितरवार में स्थापित किये गये जनसुविधा केन्द्र का प्रभारी तहसीलदार भितरवार श्री डी डी शर्मा को नियुक्त किया गया है। श्री शर्मा का मोबाइल नम्बर 98933-55432 है ।
इन जनसुविधाकेन्द्रों पर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की जानकारी संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रतिदिन भेजी जायेगी । जिसकी सूचना जनसुविधा केन्द्र के प्रभारी प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय को भी देंगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें