बुधवार, 5 मई 2010

छ: उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन बनकर तैयार

छ: उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन बनकर तैयार

ग्वालियर 03 मई 10। जिले की ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थाओं की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिये विभिन्न अधोसंरचनागत कार्य कराये जा रहे हैं। इस सिलसिले में जिले के विभिन्न ग्रामों में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत सात उप स्वास्थ्य केन्द्रों के लिये कुल 49 लाख रूपये की लागत से भवन निर्माण की मंजूरी दी गई थी, जिनमें से छ: स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन बनकर तैयार हो गये हैं।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि जिले के ग्राम टेकनपुर, सहोना, कल्याणी, कछौआ, मोहनगढ़ व गड़ाजर में उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। साथ ही ग्राम लदेरा के उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का काम भी पूर्णता की ओर है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन के लिये सात लाख रूपये की राशि मंजूर की गई थी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: