मंगलवार, 4 मई 2010

विधिक साक्षरता शिविर ग्राम रायपुर में सम्पन्न

विधिक साक्षरता शिविर ग्राम रायपुर में सम्पन्न

ग्वालियर 29 अप्रैल 10। जिला न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में 28 अप्रैल को ग्राम रायपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्री अरूण प्रधान जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री काशीराम कुशवाह एडवोकेट, श्री शंकर राम रखियानी एडवोकेट, पंचायत निरीक्षक श्री सी पी. श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री भवानी सिंह बघेल, ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्रामीण महिला व पुरूष उपस्थित थे।

       शिविर में ग्रामीणों को श्री अरूण प्रधान जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा विधिक सहायता योजना, लोक अदालत योजना, पारिवारिक विवाद समाधान केन्द्र योजना, दहेज प्रतिषेध अधिनियम एवं भरण पोषण के प्रावधानों की जानकारी दी गई। श्री काशीराम कुशवाह एडवोकेट द्वारा भू राजस्व संहिता से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को विस्तार से दी गई। श्री सी पी. श्रीवास्तव पंचायत निरीक्षक द्वारा इन्द्रागांधी पेंशन योजना एवं नि:शक्तजनों के कल्याण के लिये शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री शंकरराम रखियानी एडवोकेट द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री रामदेव भदौरिया सचिव ग्राम पंचायत रायपुर ने किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: