ग्वालियर चंबल संभाग में 8355 इंदिरा आवास बनेंगे
इस योजना में करनी होगी अब शतप्रतिशत राशि व्यय
भोपाल 30 अप्रैल 10। ग्वालियर चंबल संभाग में इस वर्ष 8 हजार 355 इंदिरा आवास बनाये जावेंगे। जिन पर 37.60 करोड़ की राशि व्यय होगी। मध्य प्रदेश में इस वर्ष 80 हजार इंदिरा आवास बनाये जावेंगे जिन पर 355 करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जावेगी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि इंदिरा आवास योजना के तहत पिछले कई वर्षो र्से 10 प्रतिशत राशि सुरक्षित रखी जाती थी और 90 प्रतिशत राशि का उपयोग किया जाता था। इस वर्ष अब यह निर्देश दिये गये हैं कि पूरी शत-प्रतिशत राशि का प्रावधान गरीबों के लिये आवास बनाने में किया जाये ताकि इस योजना के लिये आवंटित राशि का पूरा उपयोग हो सके। श्री भार्गव ने बताया कि इस वर्ष 79 हजार नवीन आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिस पर 355 करोड़ 82 लाख 99 हजार रूपये व्यय किये जायेंगे
प्रदेश में बनेंगे 80 हजार इंदिरा आवास
इंदिरा आवास योजना के तहत जिलेवार राशि और गरीबों के लिये आवास बनाये जाने के लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये हैं। इसके अनुसार अनूपपुर में 1592 आवासों के लिये 7.16 करोड़ 55 हजार रूपये, अशोकनगर में 860 आवासों के लिये 3.87 करोड़ 8 हजार रूपये, बालाघाट में 2480 आवासों के लिये 11.16 करोड़ 4 हजार रूपये, बड़वानी में 1760 आवासों के लिये 7.92 करोड़ 9 हजार रूपये, बैतूल में 2210 आवासों के लिये 9.94 करोड़ 31 हजार रूपये, भिण्ड में 953 आवासों के लिये 4.28 करोड़ 92 हजार रूपये, भोपाल में 340 आवासों के लिये 1.52 करोड़ 88 हजार रूपये, बुरहानपुर में 1877 आवासों के लिये 8.44 करोड़ 65 हजार रूपये, छतरपुर में 915 आवासों के लिये 4.11 करोड़ 61 हजार रूपये, छिंदवाड़ा में 2017 आवासों के लिये 9.7 करोड़ 48 हजार रूपये, दमोह में 2278 आवासों के लिये 10.25 करोड़ 12 हजार रूपये, दतिया में 248 आवासों के लिये 1.11 करोड़ 57 हजार रूपये, देवास में 855 आवासों के लिये 3.84 करोड़ 69 हजार रूपये, धार में 2409 आवासों के लिये 10.84 करोड़ 19 हजार रूपये, डिण्डोरी में 4139 आवासों के लिये 18.62 करोड़ 60 हजार रूपये, गुना में 1248 आवासों के लिये 5.61 करोड़ 71 हजार रूपये, ग्वालियर में 659 आवासों के लिये 2.96 करोड़ 48 हजार रूपये, हरदा में 661 आवासों के लिये 2.97 करोड़ 41 हजार रूपये, होशंगाबाद में 1725 आवासों के लिये 7.76 करोड़ 45 हजार रूपये का आवंटन दिया गया है।
इंदिरा आवास योजना के तहत इंदौर में 640 आवासों के लिये 2.88 करोड़ 20 हजार रूपये, जबलपुर में 848 आवासों के लिये 3.81 करोड़ 43 हजार रूपये, झाबुआ में 2639 आवासों के लिये 11.87 करोड़ 49 हजार रूपये, कटनी में 1143 आवासों के लिये 5.14 करोड़ 36 हजार रूपये, खण्डवा में 4343 आवासों के लिये 19.54 करोड़ 13 हजार रूपये, खरगौन में 3768 आवासों के लिये 16.95 करोड़ 45 हजार रूपये, मण्डला में 1359 आवासों के लिये 6.11 करोड़ 64 हजार रूपये, मंदसौर में 1218 आवासों के लिये 5.47 करोड़ 89 हजार रूपये, मुरैना में 1274 आवासों के लिये 5.73 करोड़ 15 हजार रूपये, नरसिंहपुर में 1276 आवासों के लिये 5.74 करोड़ 37 हजार रूपये, नीमच में 1494 आवासों के लिये 6.72 करोड़ 16 हजार रूपये, पन्ना में 2030 आवासों के लिये 9.13 करोड़ 53 हजार रूपये, रायसेन में 817 आवासों के लिये 3.91 करोड़ 88 हजार रूपये, राजगढ़ में 3810 आवासों के लिये 17.14 करोड़ 53 हजार रूपये, रतलाम में 3157 आवासों के लिये 14.20 करोड़ 80 हजार रूपये, रीवा में 855 आवासों के लिये 3.84 करोड़ 65 हजार रूपये, सागर में 1142 आवासों के लिये 5.13 करोड़ 92 हजार रूपये, सतना में 1213 आवासों के लिये 5.45 करोड़ 69 हजार रूपये, सीहोर में 1862 आवासों के लिये 8.38 करोड़ 12 हजार रूपये, सिवनी में 1090 आवासों के लिये 4.90 करोड़ 65 हजार रूपये, शहडोल में 2139 आवासों के लिये 9.62 करोड़ 75 हजार रूपये, शाजापुर में 775 आवासों के लिये 3.48 करोड़ 83 हजार रूपये, श्योपुर में 1504 आवासों के लिये 6.77 करोड़ 1 हजार रूपये, शिवपुरी में 1609 आवासों के लिये 7.24 करोड़ 5 हजार रूपये, सीधी में 1433 आवासों के लिये 3.44 करोड़ 97 हजार रूपये, टीकमगढ़ में 2213 आवासों के लिये 9.95 करोड़ 63 हजार रूपये, उज्जैन में 847 आवासों के लिये 3.81 करोड़ 23 हजार रूपये, उमरिया में 2200 आवासों के लिये 9.90 करोड़ 17 हजार रूपये और विदिशा में 1095 आवासों के लिये 4.92 करोड़ 48 हजार रूपये दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें