संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 : दस्तावेज सत्यापन के लिये अधिकारी नियुक्त
ग्वालियर 30 अप्रैल 10। गुरूजी पात्रता परीक्षा वर्ष 2008 में घोषित अभ्यर्थियों को संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 के पद के मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने एक आदेश जारी कर विकासखण्ड वार प्रभार सौंपा है।
आदेशानुसार मुरार ग्रामीण के अर्ह घोषित अभ्यर्थी 33 है। जिसके लिये प्रभारी अधिकारी मुरार शा उ मा वि क्र 2 की प्राचार्य और व्याख्याता श्री आर एन. शर्मा है। इसी प्रकार घाटीगांव में अर्ह घोषित अभ्यर्थी 36 है। जिसके लिये प्रभारी अधिकारी घाटीगांव शा उ मा वि. के प्राचार्य श्री एम एल. सिलावट और मुरार शा उ मा वि क्रमांक 1 के व्याख्याता श्री रामशंकर पचौरी को बनाया गया है। डबरा के अर्ह घोषित अभ्यर्थी 40 है। जिनके लिये प्रभारी अधिकारी बहादुरपुर शा हाईस्कूल के प्राचार्य श्री शशीकान्त गुबरेले और ठाठीपुर शा क उ मा वि. के व्याख्याता श्री अश्वनी परमार को नियुक्त किया गया है। भितरवार के अर्ह घोषित अभ्यर्थी 41 है। जिसके लिये प्रभारी अधिकारी निरावली शा हाईस्कूल के प्राचार्य श्री जे पी. मौर्य और कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के योजना अधिकारी श्री विजय दीक्षित को बनाया गया है।
उपरोक्त समस्त प्रभारी अधिकारी स्वयं मूल दस्तावेजों का सत्यापन शासकीय उत्कृष्ट उ मा वि. क्रमांक 1 में 6 मई को प्रात: 11 बजे उपस्थित होकर संपादित करेंगे तथा 8 मई 2010 को सत्यापन उपरांत सूची निर्धारित प्रपत्र पर जिला शिक्षा केन्द्र ग्वालियर के जिला परियोजना समन्वयक को सौंपेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें