आगामी खरीफ में बेहतर बीज उत्पादन करें
ग्वालियर एक मई 10। किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध कराने की दिशा में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर की भागीदारी बढ़ाने के लिये विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्र प्रभारियों की दो दिवसीय बैठक में आगामी खरीफ मौसम के लक्ष्य निर्धारित किये गये। कुलपति डॉ. विजय सिंह तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में तय किया गया कि विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्र मिलकर बीजोत्पादन में गत वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत वृध्दि करेंगे।
बैठक के उद्धाटन सत्र में कुलपति प्रो. तोमर ने प्रत्येक प्रक्षेत्र के प्रभारी से उनके यहां चल रहे बीजोत्पादन कार्यक्रम के विषय में पूछताछ कर आगामी खरीफ में बेहतर उत्पादन के लिये निर्देश दिये। विश्वविद्यालय द्वारा आगामी खरीफ में जिन फसलों का नाभिकीय प्रजनक बीजोत्पादन के लक्ष्य निर्धारित किये गये उसमें सोयाबीन, तुअर, ज्वार, मूँगफली, बाजरा प्रमुख है।
निर्देशक अनुसंधान सेवायें डॉ. एच एस. यादव ने बताया कि बैठक में शासन की मांग के अनुरूप खरीफ मौसम के लिये विभिन्न फसलों का कुल 3225 क्विंटल प्रजनक बीज का आवंटन विभिन्न संस्थाओं को विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। खरीफ 2009-10 में विश्वविद्यालय द्वारा कुल 3395 क्विंटल प्रजनक बीज का उत्पादन किया गया था। इसी तरह विश्वविद्यालय द्वारा आगामी रवी 2010-11 के लिये विभिन्न रवी फसलों का 7866 क्विंटल प्रजनक बीज उपलब्ध कराया जायेगा। बॉस के चार लाख सेम्पलिंग एवं अन्य फलों के पौधों के उत्पादन का लक्ष्य विभिन्न केन्द्रों को दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें