मंगलवार, 4 मई 2010

संभागायुक्त श्री एस बी. सिंह ने जन कल्याण शिविर में हितग्राहियों को चैक बांटे

संभागायुक्त श्री एस बी. सिंह ने जन कल्याण शिविर में हितग्राहियों को चैक बांटे

ग्वालियर 30 अप्रैल 10-: ग्वालियर संभाग के अशोक नगर जिले के मुंगावली विकासखंड के ग्राम बहादुरपुर में आज संभागायुक्त श्री एस.बी. सिंह ने लोक कल्याण शिविर में बहादुरपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के चयनित हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के चैक वितरित किए गए। शिविर में ग्राम जसैया की सीमाबाई को मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत प्रसूति सहायता के रूप में 4335 रू. का चैक वितरित किया गया। इसके अलावा म.प्र. भवन एवं संनिर्माण मंडल की प्रसूति सहायता योजना के तहत 12 महिलाओं को 5-5 हजार रू. के चैक वितरित किए गए। साथ ही 5 महिलाओं को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 10- 10 हजार रू. के चैक वितरित किए गए एवं 13 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 6-6 हजार रू. के राष्ट्रीय बचत पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती गीता मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. अरूसिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मलकीतसिंह, जनपद अध्यक्ष श्री जगन्नाथसिंह, अपर कलेक्टर श्री अशोक मांदलिया, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधी भी मौजूद थे।

      संभागायुक्त श्री सिंह ने इस अवसर पर नगर एवं ग्राम रक्षा समितियों के कार्य की सराहना की। उन्होने कहा कि सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सांझा चूल्हा योजना तथा मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना से समाज के सबसे पिछडे वर्ग को काफी राहत मिली है। कलेक्टर श्रीमती गीता मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि सरकार ने समाज के सभी वर्गो की भलाई के लिए अनेकों योजनाएं प्रारंभ की है। अधिकांश योजनाएं गरीबों व ग्रामीण किसानों के लिए है। उन्होने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपनी पंचायत में आवेदन दें। जहॉ से पात्रतानुसार उनका चयन किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मलकीतासिंह ने इस अवसर पर कहा कि नवगठित पंचायतों के प्रतिनिधियों को गरीब ग्रामीणों की भलाई के लिए कार्य करना चाहियें। उन्होने कहा कि गांव में जनभागीदारी से भी अनेकों विकास कार्य कराएं जा सकते है। पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. अरूसिया ने इस अवसर पर बताया कि जिले में ग्राम व नगर रक्षा समिति सराहनीय कार्य कर रहीं हैं। समितियों के सदस्य पुलिस कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बराबर से डयूटी देते है। जनपद अध्यक्ष श्री जगन्नाथसिंह ने भी इस अवसर पर संबोधित किया।

      उल्लेखनीय है कि बहादुरपुर व आसपास के ग्रामों में क्षेत्रीय अधिकारी पिछले एक सप्ताह से ग्रामीणों की समस्याओं के आवेदन लेकर उनका निराकरण किया जा रहा है। इसके तहत कुल 191 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से सभी का निराकरण कर दिया गया है। आज शिविर में कुल 97 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें जनपद पंचायत से संबंधित 30 व राजस्व विभाग के 21 आवेदन तथा अन्य विभागों के कुल 46 आवेदन शामिल है। इनमें से अधिकांश का मौके पर ही निराकरण किया गया।

 

हल्कीबाई की हुई सुनवाई मिली पेंशन की पहली किस्त

मुंगावली विकासखंड के ग्राम झागर बमुरिया चक्क में रहने वाली हल्कीबाई आदिवासी जब बहादुरपुर के जिला स्तरीय लोककल्याण शिविर में आई थी तो उसने सोचा भी नही था कि उसकी सुनवाई इतनी जल्दी हो जाएगी। वह शिविर में संभागायुक्त ग्वालियर संभाग श्री एस.बी.सिंह से मिली और बताया कि पिछले दिनों बीमारी से उसके पति की मृत्यु हो गई है। ऐसे में 3 बच्चों का पालन पोषण अत्यंत कठिन हो रहा है। यदि उसे सरकार की किसी पेंशन योजना में शामिल कर लिया जाएं तो वह अपने बच्चों का पालन पोषण आसानी से कर लेगी। संभागायुक्त श्री सिंह ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिलीप जैन को निर्देश दिए कि शिविर समाप्त होने से पूर्व ही इस महिला की पात्रता का परीक्षण कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ इसे दिलायें। मौके पर ही पंचायत सचिव ने उसकी पात्रता की पुष्टि की तथा शिविर में ही उसे पेंशन की पहली किस्त के रूप में सहायता राशि का चैक प्रदान किया गया। इस तरह बहादुरपुर शिविर में हल्कीबाई की बहुत भारी समस्या हल्की हो गई।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: