मंगलवार, 4 मई 2010

संभागायुक्त द्वारा आदर्श आंगनवाडी केन्द्र बहादुरपुर का शुभारंभ

संभागायुक्त द्वारा आदर्श आंगनवाडी केन्द्र बहादुरपुर का शुभारंभ

      ग्वालियर 30 अप्रैल 10/  ग्वालियर संभाग के अशोकनगर जिलें में शासन के निर्देशानुसार 88 आंगनवाडी केन्द्रों को चिन्हित कर आदर्श आंगनवाडी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसी क्रम में जिलें के मुंगावली विकासखंड के ग्राम बहादुरपुर में आज संभागायुक्त ग्वालियर श्री एस.बी. सिंह ने जिले के पहले आदर्श आंगनवाडी केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती गीता मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. अरूसिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मलकीतसिंह, जनपद अध्यक्ष श्री जगन्नाथसिंह, अपर कलेक्टर श्री अशोक मांदलिया, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधी भी मौजूद थे।

संभागायुक्त श्री सिंह ने इस अवसर पर आंगनवाडी कार्यकर्ता से चर्चा कर आंगनवाडी केन्द्र की व्यवस्थाओं व संचालन में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री त्रिपाठी ने इस अवसर पर बताया कि इन आदर्श आंगनवाडी केन्द्रों की दीवारों पर में बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए रंगीन चित्र अंकित किए जाएगें, जिनमें फूलों, फलों, जानवरों, पशु-पक्षियों, हिन्दी व अंग्रेजी की वर्णमाला के अक्षर शामिल रहेगें ताकि आंगनवाडी में आने वाले बच्चे खेल-खेल में अपना ज्ञान बढा सकें। इन आदर्श आंगनवाडी केन्द्रों पर बच्चों के लिए खिलौने भी उपलब्ध कराए जाएगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: