'शासकीय योजनाओं एवं जनहित के निर्णयों का व्यापक प्रचार हो जनसम्पर्क अधिकारियों की बैठक संपन्न
ग्वालियर 30 अप्रैल 10 । शासकीय योजनाओं की जानकारी एवं उनके सफल क्रियान्वयन को जन-जन तक पहुंचाने में जनसम्पर्क अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । गरीबों, अनुसूचित जाति-जनजाति , किसानों एवं अन्य वर्गों के हित में शासन द्वारा लिये गये निर्णयों एवं कार्यक्रमों को विभिन्न प्रचार माध्यमों से प्रचारित किया जाये, ताकि शासन की मंशानुरूप पात्र लोगों को उनका लाभ मिल सके । जनसंपर्क अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में सांस्कृतिक , पुरातत्व एवं जनता से जुड़े मुद्दों पर विशेष लेख भी लिखकर उन्हें प्रसारित करायें ।
ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जनसंपर्क अधिकारियों को उक्त निर्देश आज मोतीमहल में संपन्न बैठक में संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री सुभाष अरोरा ने दिये। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन पर आधारित हितग्राही मूलक सफलता की कहानियां और शासन व प्रशासन द्वारा किये जाने वाले सामयिक कार्यों ं का प्रचार- प्रसार हो । विशेष रूप से ग्रीष्म ऋतु में की जा रही पेयजल व्यवस्था, पशुओं के लिये चारे की उपलब्धता पर विशेष समाचार जारी किये जाये । साथ ही ग्रीष्म ऋतु में फैलने वाली जल जनित एवं अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिये किये गये सुरक्षा उपायों व सावधानियों से संबंधित समाचारों को प्रमुखता से जारी करें ।
जनसंपर्क अधिकारियों की समीक्षा बैठक में बताया गया कि अप्रैल 2009 से मार्च 2010 तक संभाग के सभी जिलों के जनसंपर्क कार्यालयों द्वारा शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों पर केन्द्रित 13 हजार से अधिक समाचार जारी किये गये । इन समाचारों में शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित व जनउपयोगी लेख भी शामिल हैं । इस दौरान सभी जिलों में शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनियां भी लगाई गई । इसके अलावा पत्रकारों के लिये तहसील स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशालायें भी सभी जिलों में आयोजित की गई । साथ ही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये सूचना शिविरों का आयोजन भी किया गया ।
बैठक में उप संचालक श्री जी एस मौर्य, सहायक संचालक गुना श्री जी एस वाधवा, मुरैना श्री ओ पी श्रीवास्तव, दतिया श्री डी डी शाक्यवार, शिवपुरी श्री अनूप सिंह भारतीय, ग्वालियर श्री मधु सोलापुरकर, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री दुर्गेश रायकवार तथा सूचना सहायक श्री हितेन्द्र सिंह भदौरिया उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें