पेयजल आपूर्ति बनाये रखने के लिये मैदानी अमला पूरी मुस्तैदी से कार्य करे- जिला पंचायत अध्यक्ष
ग्वालियर, 1 मई 10। ग्रामीण क्षैत्रों में पेयजल की आपूर्ति बनाये रखने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का मैदानी अमला पूरी मुस्तैदी से काम करे। पेयजल आपूर्ति के काम में लापरवाही बरतने वाले शासकीय कर्मियों से सख्ती से निपटा जावेगा। इसी आशय के निर्देश गत दिवस पेयजल समीक्षा बैठक में दिये गये। बैठक में जानकारी संतोषजन प्रस्तुत न करने पर एक सहायक यंत्री व एक उपयंत्री की वेतन वृद्वि रोकने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले एक उपयंत्री को निलंबित करने का निर्णय भी लिया गया। यह बैठक जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा देवी रामवरनसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विधायक डबरा श्रीमती ईमरती देवी विशेष रूप से उपस्थित थी।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह सोलंकी एवं सदस्यगण सर्वश्री अशोक तिवारी, श्रीमती सुशीला यादव, श्रीमती मीरा कंसाना, श्रीमती मुन्नीदेवी, श्रीमती कैलाशी कुशवाह, दीपक धाकड, डॉ ओमप्रकाश मौर्य, गोपाल बघेल, सांसद प्रतिनिधि रूपसिंह धुरैया, श्यामसिंह सेंगर, विधायक प्रतिनिधि रामवरण सिंह गुर्जर, संजय यादव व श्यामसिंह अध्यक्ष, जनपद पंचायत बरई, श्रीमती संगीतासिंह राठौड, भितरवार श्री परगटसिंह के अलावा पी.एच.ई विभाग के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री हेण्डपंप मेकेनिक, एम.पी.ई.बी.के कार्यपालन यंत्री तथा जिन ग्रामों में नलजल योजना बंद पड़ी है उन ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित थे।
सी.ई.ओ.श्री शर्मा द्वारा विभाग से जुडे अमले को निर्देशित किया गया कि ग्रीष्मकाल में शासन के निर्धारित मापदंडो के अनुरूप सभी को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा खराब हेण्ड पंपों के सुधार की तत्काल कार्यवाही की जावे तथा बिजली के कारण बंद नल जल योजनाओं को चालू कराने के प्रयास किये जायें। इसके लिये जरूरत पड़ने पर 12 वे वित्त की राशि का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी समन्वय के साथ काम करे तथा क्षेत्र का भ्रमण कर पेयजल समस्या का जायजा लें और उन समस्याओ का त्वरित निराकरण भी करायें। श्री शर्मा द्वारा पी.एच.ई, के कार्यपालन यंत्री द्वारा बैठक में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत न करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सहायक यंत्री ग्वालियर की दो, उपयंत्री, एम.के.लहारिया की 4 वेतन वृद्वियां रोकने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले उपयंत्री एल.एन.राजपूत के निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिये।
सी.ई.ओ.जिला पंचायत ने कहा कि विभाग को इस वर्ष 200 हैण्डपंप का लक्ष्य दिया गया है। प्रत्येक जनपद पंचायत क्षेत्र में हैण्डपम्प खनन के लिये एक-एक बोरिंग मशीन की गाडी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। आवश्यक संधारण सामग्री उपलब्ध कराये जाने बाबत शासन को मांग पत्रक की बात कही। बैठक में बताया गया कि जनमित्र समाधान केन्द्र पर पेयजल संबंधी शिकायतों का नियमित पंजीयन किया जा रहा है। विभागीय मैदानी अमले से कहा गया कि कूप खनन तथा संधारण कार्य संबंधी पंचनामा तैयार कर प्रस्तुत करे। साथ ही क्षेत्र में कराये जाने वाले कूप खनन संबंधी जानकारी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों को दी जावे। क्षेत्र में पेयजल परिवहन की नितांत आवश्यकता हो वहाँ के प्रस्ताव प्रस्तुत किये जावे। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत ने पेयजल समस्याओं का निदान करने के लिये विभागीय अमले से विभागीय दायित्वों को सुचारू रूप से निर्वहन करने की बात कही।
विधायक डबरा श्रीमती इमरती देवी द्वारा एम.पी.ई.बी. तथा पी.एच.ई. विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में बंद पडी नल जल योजना को शीघ्र चालू कराने को कहा। उन्होंने पेयजल संकट दूर करने के लिये अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें