मंगलवार, 4 मई 2010

मई माह के लिये खाद्यान का आवंटन जारी

मई माह के लिये खाद्यान का आवंटन जारी

ग्वालियर 29 अप्रैल 10। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण आयुक्त सह संचालक के आदेशानुसार मई माह के लिये 1753 मे. टन एपीएल. गेहूँ, 887 मे. टन बीपीएल. गेहूँ, 1000 मे. टन अन्त्योदय गेहूँ, 33 मे. टन अन्त्योदय चावल और 134 मे. टन शक्कर का आवंटन प्राप्त हुआ है।

       जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला ग्वालियर ने बताया कि उपायुक्त नगर निगम ग्वालियर के द्वारा नवीन राशनकार्डों की जानकारी के आधार पर खाद्यान्न आवंटित किया गया है और कन्टूमेन्ट बोर्ड के नवीन एपी एल. राशनकार्ड व बीपीएल. / अन्त्योदय पुराने कार्ड पर आवंटन किया गया है। जयोरोग्य चिकित्सालय ग्वालियर को 10 क्विंटल और कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय ग्वालियर को 6 क्विंटल इस माह गेहूँ प्रदान किया गया है।

       अधीक्षक केन्द्रीय जेल ग्वालियर को 350.08 क्विंटल एपीएल. गेहूँ तथा द्वितीय बटालियन वि स ब. ग्वालियर को 50 क्विंटल व 14वीं बटालियन वि स ब. ग्वालियर को 30 क्विंटल एपीएल. गेहूँ आवंटित किया गया है। सी आर पी एफ. पनिहार को 20 क्विंटल शक्कर एवं डी आई जी. (सी टी सी) सी आर पी एफ. ट्रेनिंग सेन्टर ग्वालियर द्वारा 18 क्विंटल शक्कर आवंटित की गई है।

       बी एस एफ. टेकनपुर को 138 क्विंटल शक्कर का आवंटन प्रदाय किया गया है तथा कमान अधिकारी रा स्व प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर को 10 क्विंटल शक्कर व 40 क्विंटल ए पी एल. गेहूँ प्रदाय किया गया है। अधीक्षक कम्पोसिट हॉस्पिटल बी एस एफ. टेकनपुर को 14 क्विंटल अश्रु गैस इकाई, सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर ग्वालियर को 12 क्विंटल तथा सी एस एम टी. टेकनपुर को 11 क्विंटल एवं सी टी सी. टेकनपुर को 33 क्विंटल तथा सैन बोस्टो टेकनपुर को 17 क्विंटल शक्कर प्रदाय की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: