मंगलवार, 4 मई 2010

जिला चिकित्सालय मुरार का अमला भी देगा बायोमेट्रिक पद्वति से हाजिरी

जिला चिकित्सालय मुरार का अमला भी देगा बायोमेट्रिक पद्वति से हाजिरी

रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय

ग्वालियर, 1 मई 10/ जिला चिकित्सालय मुरार में पदस्थ अमला भी जल्द ही बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी देगा । इस आशय का निर्णय बीते बुधवार को कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला चिकित्सालय मुरार की रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय की बैठक में लिया गया । बायोमेट्रिक प्रणाली के लिए एक कम्प्यूटर व एक लेजर प्रिंटर रोगी कल्याण समिति के मद से खरीदने की स्वीकृति भी इस बैठक में दी गई । उल्लेखनीय है कि बायोमेट्रिक पद्वति में उँगली की छाप लेकर कम्प्यूटर से हाजिरी ली जाती है।

                     जिला चिकित्सालय मुरार की सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. निधि व्यास ने बताया कि रोगियों की सुविधा को ध्यान में रख कर अब जिला चिकित्सालय मुरार में रोगियों का पंजीयन मुरार अस्पताल के प्रसूति गृह परिसर में कराया जायेगा । रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय की बैठक में इस आशय की मंजूरी दे दी गई है । उन्होंने बताया कि रोगी कल्याण समिति की बैठक में जिला चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे मशीन की फिटिंग के लिए एक्स-रे व अल्ट्रासाउण्ड कक्ष की मरम्मत का काम जनभागीदारी योजना से कराने का निर्णय लिया गया है । इसी तरह पोषण-पुनर्वास केन्द्र ठाटीपुर के लिए टेलीविजन सेट, कम्प्यूटर व लेजर प्रिंटर खरीदने का निर्णय भी बैठक में लिया गया । इसके अलावा जिला चिकित्सालय सहित नगर की अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के संबंध में अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: