मंगलवार, 4 मई 2010

पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में सरकार गंभीर - श्री लक्ष्मीकांत शर्मा

पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में सरकार गंभीर - श्री लक्ष्मीकांत शर्मा

श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने जनसम्पर्क मंत्री से भेंट की

भोपाल एक मई 10जनसम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा से आज यहां उनके निवास पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट कर पत्रकारों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

जनसम्पर्क मंत्री ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में गंभीरता से विचार कर समुचित कदम उठायेगी। ज्ञापन में मांगों के अलावा राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्षो र्मे र्पत्रकारों के हित में लिये गये निर्णयों के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। सरकार ने पत्रकारों की आवासीय कालोनी के लिए रियायती दर पर भूमि देने की योजना के तहत भूमि आवंटित की है। तहसील स्तर पर पत्रकारों को अधिमान्यता दी गई है। पत्रकारों के प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला के आयोजन की भी प्रशंसा की गई है। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि ज्ञापन में उठाये गये बिन्दुओं पर कार्यवाही की जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: