रविवार, 28 जून 2015

क्या वकालत छोड़कर , अब दस बीस को मार कर चंबल में फरार होकर बागी बना जाये , सरकार हालात खुद ही देख लीजिये

खैर रिमांइंडर 8 भी भेज दिया है ....... जस का तस ज्यों का त्यों .... जो मैटर नीचे प्रकाशन किया गया है तदनुसार ....... चलिये सरकार अब या तो आप नहीं ....... या हम नहीं ...... युद्ध तो शुरू हो चुका है ..... अंजाम खुदा लिखेगा .......क्या वकालत का पेशा छोड़ दिया जाये ......  हम एडवोकेट का काम छोड़ दें .... और बंदूक उठाकर चंबल में फरार होकर दस बीस को मार कर फरार हो जायें .... हालात ये हैं .... आज भी फिर दिन भर से बिजली नहीं है ..... अब तो रोजाना धमकियां भी मिलने लगीं हैं .......  खैर आज फिर हमारे द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन में धमकियां देने और बिजली नहीं देने तथा समस्या निराकरण संबंधी फर्जी रिपोर्ट भेजे जाने के बारे में मामला दर्ज करा दिया गया है .... और आप सब लोग भी जिन्हें इस ई मेल का सातवां रिमांइंडर भेजा गया है , कृपया तदनुसार अवगत हों - आपका उत्तर अपेक्षि‍त है और प्रतीक्षा में -  नरेन्द्र सिंह तोमर , एडवोकेट , मुरैना म.प्र.


गुरुवार, 4 जून 2015

उ.प्र. सरकार के मंत्री क्षत्रिय राजपूत नेता राजा भैया ( रघुराज प्रताप सिंह ) का महाराणा प्रताप जयन्ती के अवसर पर क्षत्रियों व राजपूतों को एक संबोधन व एक संदेश

उ.प्र. सरकार के मंत्री क्षत्रिय राजपूत नेता ( हमारे परम मित्र) राजा भैया ( रघुराज प्रताप सिंह ) का महाराणा प्रताप जयन्ती के अवसर पर क्षत्रियों व राजपूतों को एक संबोधन व एक संदेश
एक संबोधन जो क्षत्रियों व राजपूतों के अलावा अन्य जाति संप्रदाय व के सभी लोगों को भी सुनना चाहिये ( ग्वालियर टाइम्स प्रस्तुत करती है )  www.gwaliortimes.in  ( मुरैना में आज फिर बिजली कटौती चल रही है शाम 4 बजे से, इसके बावजूद यह फिल्म न केवल हमने अपने चैनल पार्टनर यू ट्यूब पर वर्ल्डवाइड रिलीज कर दी बल्क‍ि इसका वेबसाइट पर भी प्रकाशन कर दिया , अब यह फिल्म वर्ल्डवाइड ब्राडकास्ट में भी जायेगी , ये हमारा झन्नाटेदार तमाचा है, बिजली विभाग के अफसरों और कर्मचारियों मुँह पर , आगे और जबरदस्त तमाचे रसीद करेंगें , प्रतीक्षा करो, हम भी देखते हैं कि कैसे बनाते हो नगर निगम अपनी मुरैना में, और कैसे जीतते हो चुनाव )