रविवार, 25 अक्टूबर 2015

संयुक्त कलेक्टर श्री मिश्रा एनपीआर के डाटाबेस कार्य को करने के लिये नियुक्त

संयुक्त कलेक्टर श्री मिश्रा एनपीआर के डाटाबेस कार्य को करने के लिये नियुक्त
-
ग्वालियर | 24-अक्तूबर-2015
 
 
    कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने एनपीआर के डाटाबेस के अद्यतन कार्य को सम्पन्न कराने के लिये संयुक्त कलेक्ट श्री आर सी मिश्रा को नियुक्त किया है। इनके साथ शासकीय कर्मचारी बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री हेमन्त मराठे को लगाया है। संयुक्त कलेक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता एनपीआर के डाटाबेस की अद्यतन करने और आधार, राशनकार्ड, परिवार के समग्र आईडी को डाटाबेस में शामिल करने का काम करेंगे।

आंगनबाड़ी केन्द्रों में आधार पंजीयन का कार्य 26 अक्टूबर से होगा शुरू

आंगनबाड़ी केन्द्रों में आधार पंजीयन का कार्य 26 अक्टूबर से होगा शुरू
जन्म से पाँच वर्ष के सभी बच्चों का होगा नि:शुल्क आधार पंजीयन
ग्वालियर | 24-अक्तूबर-2015
 
 
    जिले भर की समस्त 1308 आंगनबाड़ी केन्द्रों में जन्म से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों के आधार पंजीयन का कार्य 26 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, ताकि 31 दिसम्बर 2015 के पहले शत प्रतिशत बच्चों का नि:शुल्क आधार पंजीयन किया जा सके। आधार पंजीयन निर्धारित तिथि पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा।  26 अक्टूबर को आंगनबाड़ी केन्द्र हुरावली क्रं.-1 थाटीपुर गाँव जडेरूआ, गोवर्धन कॉलोनी एवं रगियाना मोहल्ला से शुभारंभ किया जायेगा।
    जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर डॉ. संजय गोयल के मार्गदर्शन में 24 अक्टूबर को न्यू कलेक्ट्रेट भवन के जनसुनवाई कक्ष में सहायक संचालक श्री रामनिवास बुधौलिया, जिला पंचायत परियोजना अधिकारी श्री सिसौधिया, नगर निगम ग्वालियर के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं 134 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बैठक आधार एजेन्सी प्रतिनिधि के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश कुमार त्रिपाठी ने लेते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रवार, तिथिवार रोस्टर तैयार किया। रोस्टर अनुसार अलग-अलग तिथि में आंगनबाड़ी सेक्टरवार परियोजनावार आधारकार्ड एवं सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क पंजीयन कराया जायेगा। एक ही दिन में केन्द्र के सभी बच्चे उनके माता-पिता का आधार पंजीयन हो सकेगा।
    उल्लेखनीय है कि आधार पंजीयन का यह कार्य आंगनबाड़ी केन्द्र पर लगाने हेतु सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों की सूची तैयार कर ली गई है। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि सूची अनुसार बच्चों के माता-पिता को शिविर के पूर्व सूचित करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक आधार कार्ड पंजीयन हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों में लाए तथा इस हेतु आमंत्रण के साथ जन्म प्रमाण-पत्र एवं निवास संबंधी दस्तावेज तथा माता-पिता का आधार कार्ड की छायाप्रति जरूर लगवाएँ।
    बैठक में आधार पंजीयन के प्रतिनिधि ने बताया कि शिविर में आने वाले बच्चों के माता-पिता में किसी एक का आधार कार्ड होना अनिवार्य है। यदि बच्चे के माता-पिता के पास आधार कार्ड नहीं है और आधार कार्ड की रसीद है तो रसीद की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है। यदि माता-पिता के पास आधार कार्ड और रसीद दोनों नहीं हैं तो ऐसी स्थिति में बच्चे के माता-पिता के शिविर में ही नि:शुल्क आधार पंजीयन किया जायेगा।
    कलेक्टर डॉ. संजय गोयल द्वारा सभी परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया है कि वह नियत तिथि में आंगनबाड़ी केन्द्र में शत प्रतिशत जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीयन कराएँ, किसी भी प्रकार की शिथिलता पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

स्वाईन फ्लू से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से फ्लैक्स, बैनर लगाएँ

स्वाईन फ्लू से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से फ्लैक्स, बैनर लगाएँ
-
ग्वालियर | 24-अक्तूबर-2015
 
 
    स्वाईन फ्लू से बचाव के लिये जन-जन में जागरूकता लाई जा सके। इस मकसद से जिले के सभी नर्सिंग होम एवं क्लीनिक संचालक अपनी-अपनी संस्थाओं में स्वाईन फ्लू से संबंधित फ्लैक्स, बैनर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनूप कम्ठान ने बताया कि इस आशय के निर्देश कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने 13 अक्टूबर को आयोजित स्वाईन फ्लू की जिला टास्क फोर्स कमेटी में दिए थे। डॉ. कम्ठान ने सभी नर्सिंग होम एवं क्लीनिक संचालकों से आग्रह किया है कि वे अपने निजी नर्सिंग होम एवं क्लीनिक पर स्वाईन फ्लू से संबंधित 2.5x4  वर्गफुट साईज का फ्लैक्स बनवाकर तत्काल प्रदर्शित करें तथा प्रदर्शन के उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय को सूचित करें। फ्लैक्स का नमूना आईडीएसपी शाखा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।