रविवार, 24 अप्रैल 2016

69 साल से जहर पी रहे हैं मुरैना वासी , सरकार पिला रही है , फिर भी न बन पाये महादेव

69 साल से जहर पी रहे हैं मुरैना वासी , सरकार पिला रही है , फिर भी न बन पाये महादेव

https://youtu.be/tBsH79qugRY
मुरैना के लोग पानी के नाम पर रोज कितना जहर पीते हैं , इस फिल्म में स्वयं देख लीजिये , 69 वर्ष से मुरैना शहर यह जहर रोजाना पी रहा है , कई नेता आये और चले गये , चम्बल को लूट कर माल्या की तरह भाग गये , यह फिल्म आज ही की है , हालिया निर्मित इस फिल्म में देख लीजिये कि कितना जहरीला हार्ड वाटर हम मुरैना वाले रोज पीते हैं । साथ में यह सबूत भी देख लीजिये कि विगत वर्ष सन 2015 मुरैना नगर निगम के चुनावों में म.प्र. का मुख्यमंत्री कितना झूठ बोला , कितनी फर्जी घोषणायें कर गया , और नगर निगम बना कर , चुनाव जीत कर भाग गया , किसानों की ओलावृष्ट‍ि से बर्बादी का मामला हो या उनकी आत्महत्याओं का , महा नौटंकीबाज लगातर झूठ असत्य व मिथ्यावादी घोषणाबाज मुख्यमंत्री शि‍वराज सिंह चौहान कितना झूठा , फर्जी व असत्यवादी एवं नौटंकीबाज है , यह फिल्म इस बात का सबूत है कि एक साल पहले मुरैना नगर निगम को करोड़ों रूपये देकर गया मुख्यमंत्री , आज एक साल गुजरने के बाद भी ...... असल मुकम्मल आलम और हालात ये है सरकार ..... मुरैना मेयर की मजेदार बात यह है कि .... वह मुरैना का लगातार 6 बार सांसद रहा है ..... और अब मुरैना नगर निगम का मेयर है , कुल मिला कर कब से मुरैना को जहर पिला पिला कर मार रहा है , खुद ही हिसाब लगा लीजिये , हमने असल हकीकत , असल माजरा इस फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत कर दिया और मामले के दोनों पक्ष व पहलू प्रस्तुत कर दिये , अब आप खुद ही फैसला करिये ..... ऐसे नेताओं के सिरों पर नारियल फोड़ कर, धूप दीप , अगरबत्ती लगा कर इनकी पूजा अर्चना की जाये या इनके श्रद्धा सुमन अर्पण की तैयारी की जाये  , असत्य वायदे कर वोट जैसी अमूल्य संपत्त‍ि का हरण करना या हड़पना ...... आई.पी.सी. की धारा 463 से लेकर 471 एवं 420 तथा 120 बी एवं धाा 34 का अपराध है , इसके अलावा खुला निर्वाचन अपराध है ..... और इन नेताओं को कानूनन जेल भेजने में एक घंटे से ज्यादा का विलंब नहीं किया जाना चाहिये , किंतु पुलिस इनकी, कानून इनका , अदालत इनकी ...... फैसला करेगा कौन ..... इनके विरूद्ध फर्जीवाड़ा करने और कूटरचित वायदे , मतदाताओं के साथ छल धोखाधड़ी करने का अपराध कायम कौन करेगा और कौनसी अदालत इन्हें जेल भेजेगी । ..... मामला आपके सामने ..... फैसला आपके हाथ 
Presented By Gwalior Times
https://gwaliortimes.wordpress.com
ग्वालियर टाइम्स प्रस्तुत करती है
*
http://gwlmadhya.blogspot.in/
*
https://youtu.be/tBsH79qugRY

गुरुवार, 21 अप्रैल 2016

मुगल बाबर से पानीपत में राजपूतों की पहली टक्कर और ग्वालियर सम्राट महाराजा विक्रमादित्य सिंह तोमर का शहादत दिवस आज

पानीपत के प्रथम युद्ध के वीरता पूर्वक लड़ते हुये युद्ध के मैदान में वीरगति पाकर मुगल बाबर से युद्ध करते हुये ग्वालियर सम्राट महाराजा विक्रमादित्य सिंह तोमर एवं 16 हजार राजपूत वीर योद्धाओं की शौर्य व पराक्रमशाली शहादत को गौरवपूर्ण सादर नमन व प्रणाम
तोमर राजवंश , तोमर राजपरिवार एवं समस्त तोमर राजपूत तथा भारत के समस्त क्षत्रिय व राजपूत
( क्षमा करें , हमें यह दुखद खेद है कि मुरैना में कल से पूरे दिन व आज लगातार बिजली कटौती के चलते , शहीदों की यह गौरवशाली व सादर नमन प्रणाम की पोस्ट डालने में , व्यापम व आरक्षण की औलादों , जातिवादीयों व महाभ्रष्टों गुलामों व वर्णसंकरों की हरकतों के कारण विलंब हुआ )  


शनिवार, 16 अप्रैल 2016

फेसबुक बना ई व्यापार और ऑनलाइन खरीदी बिक्री का सबसे बड़ा माध्यम

अब फेसबुक के जरिये हर चीज व हर सेवा खरीदिये बेचिये , फेसबुक बना ई व्यापार और ऑनलाइन खरीदी बिक्री का सबसे बड़ा माध्यम
- नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द''
व्हाटस एप्प द्वारा एण्ड टू एण्ड सिक्योरिटी देने के बाद , सारी सामग्री एनक्रिप्शन कर देने के बाद अब जहॉं खुद व्हाटस एपप कंपनी भी किसी के द्वारा किसी को या किसी ग्रुप के सदस्य न होते हुये उस सामग्री को पढ़ नहीं सकती , वहीं अब पुलिस व साइबर सेल की पकड़ से भी व्हाटस एप्प बाहर निकल गया है , इसके साथ ही व्हाटस एप्प अकाउंट हैक करने वालों और दूसरे के मोबाइल नंबर से अकाउण्ट ऑपरेट करने वालों और हैकिंग की जद से भी व्हाटस एप्प बाहर निकल गया है । कंपनी द्वारा इसके लिये व्हाटस एप्प एप्लीकेशन के लिये अपडेटस विगत सप्ताह मंगलवार को जारी कर , मंगलवार से ही यह सुविधा लागू कर दी गयी थी ।
फेसबुक ने भी अपनी सिक्योरिटी बढ़ाते हुये , डाटा एन्क्र‍िप्शन के साथ ही ई व्यापार और ऑन लाइन खरीदी बिक्री की बहुत बड़ी अंतर्राष्ट्रीय सेवा शुरू की है , अब पूरे विश्व में कहीं से भी कुछ भी फेसबुक के जरिये खरीद और बेच सकते हैं ।
फेसबुक पर कुछ खरीदने बेचने के लिये , ई व्यापार या ऑनलाइन खरीदी बिक्री के लिये आपको फेसबुक की निम्न लिंकों पर जाकर , निम्न खरीदी बिक्री समूहों का सदस्य बनना होगा , इसके साथ ही आप अपने घर से बैठकर ही या अपने मोबाइल फोन के जरिये ही जो कुछ भी आपके पास बेचने के लिये या खरीदने के लिये हो , खरीद बेच सकते हैं , यहॉं तक कि पूरे विश्व में जहॉं भी जो कुछ सस्ता , अच्छा या दुर्लभ से दुर्लभ चीज या वस्तु या सेवा उपलब्ध करा सकते हैं या बेच सकते हैं या खरीद सकते हैं ।
फेसबुक के इन खरीद बिक्री समूहों के लिये निम्न में से किसी भी समूह को दोनों समूहों को ज्वाइन कर लें , इसके बाद आपके लिये फेसबुक पर खरीदने एवं बिक्री करने का  आप्शन खुद ब खुद खुल जायेगा , और पैसे सीधे आपके बैंक खाते में पहुँचने लगेंगें ।
http://www.facebook.com/groups/Gwaliorsale/
*
http://www.facebook.com/groups/evaapar/

Narendra Singh Tomar " Anand"