शनिवार, 29 दिसंबर 2018
रविवार, 2 दिसंबर 2018
शनिवार, 22 सितंबर 2018
बुधवार, 19 सितंबर 2018
शुक्रवार, 7 सितंबर 2018
गुरुवार, 23 अगस्त 2018
शनिवार, 18 अगस्त 2018
मंगलवार, 31 जुलाई 2018
शनिवार, 28 जुलाई 2018
DOJ भारत सरकार की SFLA/2017/00055 पर गवाहीयां शुरू
मुरैना.28 जुलाई. न्याय विभाग भारत सरकार की SFLA/2017/00055 पर क्रिमिनल केसों में मुरैना कोर्ट ने गवाही लेना शुरू कीं, गुरूवार 26 जुलाई को दो साक्षीयों के बयान कोर्ट ने कलमबद्ध किये व इस प्रकरण में न्याय विभाग भारत सरकार, तथा न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रोबोनो एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर के आवेदन व अनुरोध पर अन्य गवाहों की भी तलबी मय जमानतदार गिरफ्तारी वारंट जारी की, 42 गवाह गिरफ्तारी वारंट से तलब. मुरैना के इतिहास में यह अब तक के सबसे चर्चित व्हाइट कालर क्राइम के रूप में प्रसिद्ध रहे हैं, जिनमें एक क्रिमिनल केस के मुकाबले दो काउंटर मामले दर्ज हैं , जिसमें F.I.R. 663/02 भी शामिल है. तीनों सभी प्रकरणों को माननीय न्याय विभाग भारत सरकार ने अपना प्रोबोनो एडवोकेट नियुक्त किया है . एवं न्यायालय मुरेना द्वारा भी इन प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु प्रोबोनो एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर को प्रस्तुत होने व न्यायालयीन कार्यवाही संचालन हेतु अनुमति दी जाकर अधिकृत व मान्य किया है .
सोमवार, 23 जुलाई 2018
शुक्रवार, 20 जुलाई 2018
सोमवार, 26 मार्च 2018
प्रोबोनो एडवोकेट द्वारा म.प्र. पुलिस हेडक्वार्टर में साइबर क्राइम , गुडागर्दी और पुलिस केस डायरी गायब होने की दर्ज कराई इत्तला
मामला ग्वालियर पुलिस जोन के सायबर सेल के पुलिस अधीक्षक के हवाले किया गया , विवेचना व अनुसंधान जारी है