स्व0 माखन जाटव को श्रद्वांजलि अर्पित
ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 । शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरार को गांधी स्मारक भवन पर गोहद के विधायक स्व0 श्री माखनलाल जाटव की नृशंस हत्या की भृत्सना की गई और स्व0 माखनलाल जाटव की आत्मा की शांति के लिये 2 मिनट का मौन रखकर श्रृध्दांजलि दी गई जिसमें निम्न कांग्रेस जन की उपस्थित रही । वीरेंद्र सिह रावत, नारायण पाण्डेय, विजय सिंह सखवार, मोहन सिंह माथुर, रमेश जैन, प्रेमराज खटीक, उदवीर सिंह राजवत, मोइद्दीन बेग, रमेश पाल, श्रीमती शीला जैन, ज्ञाना लोधी, नौसेर भाई, विजय वाल्मीक, स्वरूप वाल्मीक, नरेश बंसल, रामस्वरूप अतरोलिया, कैलाश वरैया, जयदीप वाल्मीक, ओमप्रकाश तिवारी, मायाराम माथुर, लालकृष्ण जाटव, रामनिवास गुप्ता, गोपाल सोनी, सुभाष जैन, नशीलाल जैन, संजय सिंह, गिरीश जैन, श्रीेकृष्ण जाटव, अशोक छत्रसाली, रामलाल बाथम, आदि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें