श्रीमंत सिंधिया ब्रिगेड ने लिया अशोक सिंह को जिताने का संकल्प
ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 । श्रीमंत सिंधिया ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष राजेशबाबू के नेतृत्व में वार्ड क्र0 48 एवं 49 के क्षेत्र गोल पहाड़िया, कम्बल केन्द्र, हरिजन बस्ती, नेहरू कालोनी, ढोलीबुआ का पुल, तारागंज आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों को कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के पक्ष में मतदान करने के लिये जनसंपर्क किया । जनसंपर्क में ब्लॉक कांग्रेस क्रमांक 7 के अध्यक्ष कन्हैया लाल चांदवानी, जीवाजीराव मडोले, भैयालाल भटनागर, मुनेश निगम, विनोद शाक्य सादिक राइन, नत्था माहौर, रवि माहौर, संतोष तिवारी, हरिओम शुक्ला, इकरान राइन, के0 के0 माहौर, हरेन्द्र राठौर, मलखान परिहार, श्यामलाल, राजू खान समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें