बुधवार, 15 अप्रैल 2009

ग्वालियर-चंबल को भयमुक्त कराने कांग्रेस को मजबूत करें : अशोक सिंह

ग्वालियर-चंबल को भयमुक्त कराने कांग्रेस को मजबूत करें : अशोक सिंह

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार अशोक सिंह ने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल मे अपराधी बेखौफ घूम रहै है और इसकी वजह से दलित, अल्पसंख्यक गरीब, व्यापारियो और महिलाओ में भय का माहौल है गोहद के दलित विधायक माखनसिंह जाटव की नृशंस हत्या ने लोगो के दिलों में बैठी दहशत को और भी गहरा दिया है । उन्होने कहा कि अमन, भाईचारे और सद्भावना के लिए कांग्रेस ही समर्पित रहती है और इसके लिए कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है ।

            श्री अशोक सिंह ने यह बात मंगलवार को ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र मे आयोजित जनसंपर्क और सभाओ को सम्बोधित करते हुए कही । श्री सिंह ने अपने प्रचार अभियान की शुरूआत किशनबाग से की । यहॉ पहुंचने पर गांव के प्रमुख किसानी किशनबाग, मुन्नालाल, कल्लू भदौरिया, पप्पु भाई, अलीम खॉ, सतेंद्र शर्मा, रफीक खान, वहीद भाई ने श्री सिंह का भव्य स्वागत किया ।

 

अल्पसंख्यको की हितैषी सिर्फ कांग्रेस

अल्पसंख्यको बाहुला वाले ग्राम शंकरपुर गांव मे मुस्लिम समुदाय के लोगो ने श्री सिंह का शानदार इस्तकबाल किया । उन्हें पुष्पाहार पहनाकर तथा बैडंबाजो के साथ पूरे गांव मे उनका जनसंपर्क कराया । इस मौके पर आयोजित विशाल जनसभा को करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कांगेस की नींव धर्म निरपेक्षता है और कांग्रेस मानती है कि बगैर भाईचारे और साम्प्रदायिक सद्भाव के विकास संभव नही है और अल्पसंख्यको की हितेषी है । श्री सिंह ने लोगो से अपील की है वे कांग्रेस को भारी मतो से विजयी बनाएं । इस मौके पर अयूब खान, भूरा खा, तस्सो भाई, सलीम खॉ, आसिफ खॉ, समेत सैकड़ो ग्रामीणो ने उनका स्वागत किया । इसके बाद उन्होने ग्राम जेबरा, पहुंचकर जनसंपर्क किया जहां सरपंच हरीराम शर्मा, रछपाल रामवरण, माधवसिंह, काशीराम बरैया, चौखरिया आदिवासी , आदिवासी ने उनका स्वागत किया।

        श्री सिंह ने इसके बाद थर, सिगोरा, भयपूरा, औढपुरा, खेरिया, , रामपुरा, महाराजपुरा, सोजना, तालपुरा, तिघरा, कुलैथ, वीलपुरा, जिगसोली, मिलावली, बरौआ, पुरानी छावनी, सुसेरा, रूद्रपुरा, वकीलपुरा, लक्ष्मणपुरा, मोती झील, रायरू फार्म, में जनसंपर्क तथा चुनावी सभाएं कर कांग्रेस के पक्ष मे वोट मांगे । ं 

                                          उनके साथ इस दौरे पर डबरा विधायक श्रीमती इमरती देवी सुमन, भीखम सिंह गुर्जर, इमरती देवी, आसिफ अली आदि भी थे । इन सभी ने भी सभाओ को सम्बोधित कर कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतो से जिताने की अपीन की ।

 

कांग्रेस प्रत्याशी ने डा0 अंबेडकर को किया नमन

    ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी अशोक सिंह ने अंबेडकर जयंती पर फूलबाग के डा0 अंबेडकर पार्क मे स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर पहुंचकर माला अर्पण किया और अपने श्रृध्दासुमन अर्पित किये । इस मौके पर अपने सम्बोधन मे श्री सिंह ने कहा कि डा0 अंबेडकर ने समतामूलक समाज की स्थापना के लिए प्रयास किए और पूरा जीवन उस समाज की रचना मे लगाया । उन्होने कहा कि कांग्रेस अभी भी जाति और धर्म निरपेक्ष समाज की स्थापना के लिए संकल्पित है ।

 

विधायक माखन जाटव के परिजनो को सांत्वना देने पहुंचे

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक सिंह ने गोहद के लोकप्रिय विधायक स्वर्गीय माखन जाटव के निधन की खबर मिलते ही तत्काल रात को  ही अस्पताल पहुंचे और सबेरे जे.ए.एच. पहुंचकर उनकी पार्थिव देह पर श्रृध्दाजंलि अर्पित की तथा वहां मोजूद स्व. जाटव के शोक संतृप्त परिजनो से भेंटकर उन्हें सांत्वना प्रदान की ।

 

राजेन्द्र सिंह ने ली बैठक

पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह ने वार्ड क्र0 60 की बस्ती पिछोरियों की पहाड़ी, अवाड़पुरा में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अशोक सिंह को विजयी बनाने के लिये अनुरोध किया ।

वार्ड क्र0 46 की बस्ती लक्ष्मीगंज, रामद्वारा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में एम0 के0 कुर्रैशी, लाखन सिंह, मेहरूद्दीन, नर्मदा बाथम, रामचरण प्रजापति, गुलाब सिंह, राजेशबाबू, नरेन्द्र लोधी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अशोक सिंह को विजयी बनाने के लिये अनुरोध किया ।

 

सोनागिर दतिया जैन सिद्व क्षेत्र में अशोक सिंह का भव्य स्वागत

सोनागिर कमेटी के संरक्षण मंत्री श्री ज्ञानचन्द जैन, ओमप्रकाश जैन, जिनेन्द्र जैन इन सभी ने शॉल एवं श्रीफल से अशोक सिंह को सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया । श्री अशोक सिंह ने चन्दाप्रभू भगवान के दर्शन कर विजयश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

बहोड़ापुर में कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार प्रारंभ

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 बहोड़ापुर चुनाव कार्यालय से लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर के युवा प्रत्याशी श्री अशोक ंसिह के समर्थन में चुनाव प्रचार श्री ओम प्रकाश राजपूत के नेतृत्व में जनसंपर्क प्रारंभ किया  गया । श्री राजपूत के साथ अन्य कार्यकर्ताओं में मल्लू भाई, हबीब खां, शरीफ खां, मधु माहेश्वरी, नासिर, साकिर, सुरेश तिवारी, सनी, सलमान, रूप सिंह यादव, आरिफ, बी0 डी0 खान, मुकेश रावत आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।

       प्रचार के दौरान कैलाशनगर, सदाशिवनगर, सिंधिया क्वाटर्स आदि मौहल्लौं में जनसंपर्क किया गया । बहोड़ापुर कार्यालय में वार्ड 1 से 4 तक का क्षेत्र आता है ।

 

महाराजपुरा में जनसंपर्क

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाराजपुरा तथा आसपास की कोलोनियों में लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर के युवा प्रत्याशी श्री अशोक ंसिह के समर्थन में जनसंपर्क किया । जनसंपर्क के दौरान स्लाम खां, महेन्द्र सिंह पूर्व पार्षद, हरी सिंह यादव, साधना वर्मा, रामनिवास सिंह कंसाना, भगवानदास कुशवाह, दौलत खान, रामलखन सिंह पाल, मानसिंह गुर्जर, जसरथ सिंह गुर्जर, कमल सिंह पाल आदि शामिल थे ।

 

ब्राह्मण समाज के लोगों ने किया जनसंपर्क

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 कांग्रेस ब्राह्मण समाज के जयराम पचौरी, रघुवर दयाल पाठक, राजेन्द्र शर्मा, रवि आनंद गौड़ के नेतृत्व में समाज बंधुओं ने ने घांस मण्डी, किलागेट के समीप की बस्तियों में जनसंपर्क कर अशोक सिंह को विजयी बनाने की अपील की ।

ब्लॉक क्र0 7 के अध्यक्ष कन्हैयालाल चांदवानी, जितेन्द्र जैसवाल, मुकेश निगम रमेश चौरसिया, शैलेन्द्र यादव, भैयालाल भटनागर, रामनारायण राणा, तरूण यादव, राजेश बाबू ने समाधिया कालोनी, तारागंज में जनसंपर्क किया । ब्लॉक 8 के अध्यक्ष अरूण केन, इस्माइल खां पठान, उमेश दुबे, धनपाल जाटव, अब्दुल हमीर के नेतृत्व में गुड़ा तिराहा, नादरिया की माता, नाका गुड़ागुड़ी की बस्तिया में जनसंपर्क कर कांग्रेस को मत देने की अपील की गई ।

वार्ड 31 में कार्यकर्ताओं ने किया सघन जनसंपर्क

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 वार्ड 31 में कांग्रेस प्रत्याशी ओल्ड खेड़ापति, हिन्द कालोनी व विकास नगर और उससे पूर्व रवि नगर, चन्द्र नगर, तेजसिंह कॉम्पलेक्स, पी.एच.ई. कालोनी में ब्लॉक उपाध्यक्ष्र भगत सिंह कन्नौजिया, अखिल सिन्हा, राकेश नरवरिया, राकेश गोयल, मन्शाराम, जयनारायण कुशवाह, भगवानसिंह कुशवाह, महेन्द्र विसोरिया, सुधीर कश्यप, रवि नागर, किशनलाल कक्का, पप्पू, शलभ गुप्ता, आजाद भोइटे आदि समेत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया ।

 

वार्ड 23 मे सघन जनसंपर्क

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 कांग्रेस कार्यालय थाटीपुर जोन से जारी विज्ञप्ति मे बताया गया कि दलित वार्ड क्रं 23 के काल्पी ब्रिज कालोनी, अशोक कालोनी, सिध्देश्वर नगर, मरघट रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा घर-घर जाकर सघन जनसंपर्क  किया गया ।

       जनसंपर्क में मुख्य रूप से प्रेमसिंह यादव, गजेंद्र सिंह तोमर, रमेश कन्नौजिया, उषा गहलोत, मुरारीलाल ओझा, पुरूषोत्तम बनोरिया, कौशल कुमार सिसोदिया, गंगा राठौर, बलवीर रजक अरूण भिण्डिया, संजय तिवारी, गुलाम जिलानी, पिन्टू मेहरा, संजय माहौर, बृजेश सैनी, सुखवीर तोमर, राजवीर रजक, महेश कौरव, जयंत कुमार, संजय वाल्मीक, रामप्रसाद रसगैया, बाबूलाल चंदेल, रतनलाल माहौर, हरपाल रसगैया सहित सैकड़ो क्षेत्रीय नागरिक शामिल थे ।

वार्ड 1 में जनसंपर्क किया

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 वार्ड 1 के रामाजीपुरा, इस्लामपुरा, टिल्ल बाबा की पहाड़ी, सुभाष नगर आदि क्षेत्रों में वार्ड के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सघन जनसंपर्क किया इस अवसर पर जावेद खान, अतुल जैन, असलम खान, सादिक हुसैन, डा0 सलीम, महेश धनौलिया, वहीद खान, इदरीस खान, 0 एच0 खान, असलम हुसैन आदि कार्यकर्ता शामिल थे ।

 

वार्ड 32 में सघन जनसंपर्क

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 वार्ड 32 के डोंगरपुर, खटीक मौहल्ला, रामदास घाटी, हनुमान घाटी आदि क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के लिये सघन जनसंपर्क किया। इस मौके पर अतुल जैन, रजनी गौड़िया, कस्तूरी धन्तोलिया, ओमप्रकाश राठौर, मामा उस्मानी, मीनू परिहार, माया दुबे, रजनी परिहार, सुनीता शिन्दे, महादेवी परमार, नासिर खान, अयूब खान, आशा गोड़िया, देवलाल धन्तोलिया, प्रदीप सेंगर आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल थे ।

 

अल्पसंख्यक समाज ने मांगे वोट

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 इंका प्रत्याशी श्री अशोक ंसिह के लिए घर-घर जनसंपर्क जारी अल्पसंख्यक कांग्रेस ई के नेता जनाव नवाब हुसैन उस्मानी, सादिक अली, हामिद हुसैन, रूखसाना बेगम, शहजादी बानो, महेश धनोलिया, ब्लॉक अध्यक्ष रफीक खान, अनवर हुसैन, डा0 सलीम अहमद, रव्वू खां, अनवर हुसैन, राम प्रसाद धनोलिया, रामू खान, डा0 इस्माइल पठान, अमीर खान, सायरा बेगम, असलम, आर. पी. शर्मा, नरेंद्र शर्मा आदि ने सुभाष नगर, फर्ररास खाना आदि क्षेत्रो मे जनसंपर्क किया ।

चुनाव कार्यालय का उद्धाटन

ग्वालियर 14 अप्रैल 2009 वार्ड 32 एवं 33 के चुनाव कार्यालय का उद्धाटन क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी रामभरोसी मुदगल के मुख्य आतिथ्य एवं रामस्वरूप गोयल (लल्ला सेठ) के विशेष आतिथ्य में संपन हुआ । बैठक की अध्यक्षता नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र तोमर ने की । कार्यक्रम का संचालन अतुल जैन ने किया एवं आभार मीनू परिहार ने व्यक्त किया । इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, रजनी गौड़िया, देवपाल धन्तोलिया, रमा पाल, हेमंत शर्मा, नासिर खान, चन्दू सेन, महादेवी परमार, मोहन विश्वकर्मा, भगवानदास छिलवार, प्रदीप सेंगर, राजेश भदौरिया, गुरूमुख करोसिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: