मंगलवार, 14 अप्रैल 2009

लोकसभा निर्वाचन 2009 : ग्वालियर एवं चंबल संभाग में 78 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, ग्यारह प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस

लोकसभा निर्वाचन 2009 : ग्वालियर एवं चंबल संभाग में 78 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, ग्यारह प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस

 

ग्वालियर 13 अप्रैल 09। ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 78 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमायेंगे। सोमवार को नाम वापसी के दिन 11 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। ज्ञातव्य रहे दोनों संभागों के सभी लोकसभा क्षेत्रों में कुल 95 उम्मीदवारों ने अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल किये थे, जिनमें से छ: उम्मीदवारों की अभ्यर्थिता जांच में खारिज हो गई थी। इस प्रकार अब 11 प्रत्याशियों की नाम वापसी के पश्चात 78 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष बचे हैं। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से दो, गुना से चार व मुरैना संसदीय क्षेत्र से पाँच उम्मीदवारों ने नाम वापस लिये हैं। नाम वापसी के पश्चात संबंधित रिटर्रिंग अधिकारियों द्वारा चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।

       ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के रिटर्रिंग अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि नाम वापसी के पश्चात अब ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष बचे हैं। सोमवार को श्रीमती सीमा जाटव व श्री सलीम भाई दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस लिये हैं। गुना -शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां से श्री महेश गौडवाना मुक्ति सेना तथा सर्वश्री महेन्द्र, लाखन सिंह बघेल व श्री सुआलाल जाटव सभी निर्दलीय ने नाम वापस लिये हैं। गुना संसदीय क्षेत्र में 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में भाग्य आजमायेंगे।

चंबल संभाग के मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से पाँच प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली है। इन प्रत्याशियों में सर्वश्री मुरारी लाल, बृजनन्दन भारद्वाज, बलवीर सिंह तोमर, अजय सिंह तोमर व दिनेश राठौर सभी निर्दलीय शामिल हैं। मुरैना संसदीय क्षेत्र में अब 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष बचे हैं। नाम वापसी के दिन भिण्ड-दतिया संसदीय क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है। यहां से 13 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमायेंगे।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: