गुरुवार, 9 अप्रैल 2009

लोकसभा निर्वाचन 2009 : ग्वालियर एवं चंबल संभाग में कुल 95 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे

लोकसभा निर्वाचन 2009 : ग्वालियर एवं चंबल संभाग में कुल 95 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे

आखिरी दिन 46 उम्मीदवारों ने दर्शाई नामजदगी

ग्वालियर 9 अप्रैल 09। ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी संसदीय क्षेत्रों में नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला गुरूवार को थम गया। दोनों संभागों में कुल 95 उम्मीदवारों ने अपनी नामजदगी दर्ज कराई है। दोनों संभागों में मुरैना संसदीय क्षेत्र से सबसे अधिक यानि 30 उम्मीदवारों तथा सबसे कम 17 उम्मीदवारों ने भिण्ड संसदीय क्षेत्र में नामांकन जमा किये हैं। नामांकन जमा करने के आखिरी दिन अर्थात गुरूवार को संभाग में कुल 46 उम्मीदवारों ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये। आखिरी दिन दाखिल हुये नामांकन पत्रों को शामिल कर ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिये कुल 25 प्रत्याशी, गुना के लिये 23, मुरैना के लिये 30 व भिण्ड संसदीय क्षेत्र के लिये कुल  17 उम्मीदवारों ने अपनी नामजदगी दर्ज कराई है।

      ग्वालियर के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री आकश त्रिपाठी ने बताया कि गुरूवार को कुल नौ प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। इनमें सर्वश्री रामगोपाल-रिपब्लिकन पार्टी, अवतार सिंह- लोकजनशक्ति पार्टी, देवेन्द्र भार्गव-हिन्दू महासभा, गौतम सिंह राजपूत-राष्ट्रीय समानता दल, पंकज गोस्वामी भारतीय बहुजन पार्टी तथा सर्वश्री कप्तान सिंह, श्रीकृष्ण आदिवासी, आनंद शर्मा व जगदीश सभी निर्दलीय शामिल हैं।

      संभाग के गुना संसदीय क्षेत्र के लिये भी गुरूवार को नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये। इन उम्मीदवारों में सर्वश्री लाखन सिंह-बहुजन समाज पार्टी व निर्दलीय, अफजल खान-समाजवादी पार्टी तथा सर्वश्री अब्दुल रशीद, लखन लाल, महेश पुत्र मलखान, महेश पुत्र चुन्नीलाल, सुमन सिंह सिकरवार, सूबालाल व लालू उर्फ अटल सभी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चे जमा किये हैं।  चंबल संभाग के मुरैना संसदीय क्षेत्र में नामांकन के आखिरी दिन 19 उम्मीदवारों ने व भिण्ड संसदीय क्षेत्र में नौ उम्मीदवारों ने अपनी नामजदगी दर्ज कराई है।

      लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 11 अप्रैल को होगी। 13 अप्रैल को प्रत्याशी अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे। इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये जायेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: