गुरुवार, 9 अप्रैल 2009

लोकसभा निर्वाचन-2009 : लोकसभा निर्वाचन के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी नियुक्त

लोकसभा निर्वाचन-2009 : लोकसभा निर्वाचन के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी नियुक्त

कार्यपालिक दण्डाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक 18 अप्रैल को

ग्वालियर 9 अप्रैल 09। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कानून और व्यवस्था बनाये रखने, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिये और चुनावी आचार संहिता के प्रभावी परिपालन हेतु जिले में 35 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और 35 पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की है। इन अधिकारियों को आगामी 18 अप्रैल को अपरान्ह 3.30 में डॉ. भगवत सहाय मेडीकल सभागार में संयुक्त बैठक आहूत की गई है।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी द्वारा शहर पश्चिम के लिये अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश और अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री बी एस. चौहान, शहर पूर्व के लिये अपर कलेक्टर श्री आर. के. जैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम. एस. वर्मा, डबरा एवं भितरवार क्षेत्र के लिये परिवहन उपायुक्त श्री आनन्द शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह, डबरा अनुभाग के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अनिल व्यास और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री डी. के. दीक्षित, बेहट अनुभाग के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री रामहेत माहौर और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती सुमन गुर्जर, भितरवार अनुभाग के लिये एस. डी. एम. श्री शिवराज वर्मा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पी. एस. यादव, घाटीगाँव ग्रामीण क्षेत्र के एस डी एम. श्री आदित्य सिंह तोमर और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री रूपेश द्विवेदी, नगरीय क्षेत्र मुरार के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री के. एस. सोलंकी और नगर पुलिस अधीक्षक मुरार श्री राजेश दंडौतिया, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र सुयक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम और नगर पुलिस अधीक्षक लश्कर श्री अमित सक्सेना, नगर पुलिस अनुभाग झाँसी रोड के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री विनोद चतुर्वेदी और नगर पुलिस अधीक्षक झाँसी रोड श्री प्रणय नागवंशी को कानून व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।

       इसी प्रकार बेहट और बिजौली ग्रामीण क्षेत्र के लिये उपायुक्त श्रीमती नीतू सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम पाठक, नगर पुलिस अनुभाग ग्वालियर के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री नियाज खान और नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश मिश्रा, थाना करहिया और चीनौर क्षेत्र के लिये उपायुक्त श्री आर. के. श्रीवास्तव और उप पुलिस अधीक्षक श्री व्ही. के. अरोरा, थाना क्षेत्र पनिहार के लिये उपायुक्त श्री आर. पी. शर्मा और उप पुलिस अधीक्षक सुश्री रचना मुकाती, थाना क्षेत्र मोहना के लिये तहसीलदार श्री राघवेन्द्र पाण्डे और थाना प्रभारी मोहना श्री रामरतन सिंह भदौरिया, थाना क्षेत्र घाटीगाँव तहसीलदार श्री अश्विनी रावत और थाना प्रभारी घाटीगाँव श्री विनोद गुप्ता, थाना क्षेत्र उटीला के लिये तहसीलदार श्री विनोद भार्गव थाना प्रभारी श्री सुरेन्द्र सिंह, थाना क्षेत्र पुरानी छावनी के लिये एस. एल. आर. श्री योगेन्द्र तिवारी और थाना प्रभारी श्री बी. एस. परिहार, थाना क्षेत्र भितरवार के लिये तहसीलदार श्री जे. पी. गुप्ता और थाना प्रभारी श्री रवि चौहान, थाना क्षेत्र डबरा के लिये तहसीलदार श्री एच सी. मुड़िया और थाना प्रभारी श्री राकेश गुप्ता, थाना क्षेत्र बेहट के लिये तहसीलदार श्री आर. के. शर्मा और थाना प्रभारी श्री ए के. अग्रवाल, थाना क्षेत्र तिघरा के लिये नायब तहसीलदार श्री अनिल राघव और थाना प्रभारी श्री दामोदर गुप्ता, थाना क्षेत्र चीनौर के लिये तहसीलदार श्री आर एस. श्रीवास्तव और थाना प्रभारी श्री राजीव गुप्ता, थाना क्षेत्र पिछोर के लिये  नायब तहसीलदार श्री एस. सी. स्वर्णकार और थाना प्रभारी श्री के पी एस. चौहान को कानून और व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।

       इसी प्रकार थाना क्षेत्र आंतरी के लिये नायब तहसीलदार श्री के के. सक्सेना और थाना प्रभारी श्री के एन.त्रिपाठी, थाना क्षेत्र आरौन के लिये एस एल आर. श्री ओ पी. श्रीवास्तव और थाना प्रभारी श्री आर. बी. कटारे, थाना क्षेत्र महाराजपुरा के लिये तहसीलदार श्री बी एस. कुशवाह और थाना प्रभारी श्री आर डी. शर्मा, थाना क्षेत्र पनिहार के लिये तहसीलदार के श्री रूपेश उपाध्याय और थाना प्रभारी अमर सिंह  सिकरवार, थाना क्षेत्र बिलौआ के लिये एस. एल. आर. श्री मोहनलाल गुप्ता और थाना प्रभारी श्री जे. पी. दांगी, थाना क्षेत्र बेलगड़ा के लिये नायब तहसीलदार श्री बी आर. जाटव और थाना प्रभारी श्री डी एस. सिकरवार, थाना क्षेत्र गिजौर्रा के लिये एस एल आर. श्री अशोक चौहान और थाना प्रभारी श्री के डी. मलेशिया, थाना क्षेत्र करहिया के लिये एस. एल. आर. श्री उमेश शुक्ला और थाना प्रभारी श्री पी के. चतुर्वेदी, थाना क्षेत्र भंवरपुरा के लिये नायब तहसीलदार श्री एस. आर. वर्मा और थाना प्रभारी श्री अमित भदौरिया, थाना क्षेत्र हस्तिनापुर के लिये नायब तहसीलदार श्री भरत कुमार और थाना प्रभारी श्री के.एस. परमार और थाना क्षेत्र बिजौली के लिये नायब तहसीलदार श्री आर. एस. सिकरवार और थाना प्रभारी श्री आर एस. यादव को कानून और व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।

       संयुक्त कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम, उपायुक्त श्री कुसुम छारी और उपायुक्त श्रीमती नीतू सिंह को आरक्षित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट (रिजर्व पूल) बनाया गया है।

       श्री त्रिपाठी इन कार्यपालिक दण्डाधिकारियों और पुलिस अधिकारियो को जिले में धारा 144 के प्रभावी क्रियान्वयन, शस्त्र जमा करने की प्रगति,असामाजिक तत्वों के विरूध्द प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई, वारंटियों की धरपकड़, चुनाव प्रचार में लगे वाहनों की जांच पड़ताल, दण्ड प्रक्रिया संहिता पुलिस अधिनियम, संपत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम तथा चुनाव आचार संहिता के पूर्णत: पालन कराने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: