गुरुवार, 9 अप्रैल 2009

लोकसभा निर्वाचन 2009: निर्वाचन प्रेक्षक ग्वालियर आये

लोकसभा निर्वाचन 2009: निर्वाचन प्रेक्षक ग्वालियर आये

ग्वालियर 9 अप्रैल 09। निर्वाचन आयोग द्वारा ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के मकसद से तैनात किये गये प्रेक्षकगण ग्वालियर पधार चुके हैं। ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये आयोग द्वारा नियुक्त किये गये तीनों प्रेक्षक यहाँ एल  एन यू पी ई. के गेस्ट हाउस में ठहरे हैं।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विधान सभा क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व व 17 ग्वालियर दक्षिण के लिये आयोग द्वारा गुजरात केडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री गंगाराम अलोरिया को प्रेक्षक नियुक्त किया है। श्री अलोरिया गुरूवार को ग्वालियर पधार चुके हैं। उनके ठहरने की व्यवस्था एल एन यू पी ई. गेस्ट हाउस के रूम नंबर 9 में की गई है। श्री अलोरिया से मोबाइल फोन नम्बर 094072-84769 पर संपर्क किया जा सकता है। आयोग द्वारा जिले के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण व 15 ग्वालियर के प्रेक्षक की जिम्मेदारी पश्चिम बंगाल केडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री हृदेश मोहन को सौंपी है। श्री हृदेश मोहन यहां एल एन यू पी ई. गेस्ट हाउस के रूम नंबर 8 में ठहरे हैं। आपसे मोबाइल फोन नंबर 094072-84750 पर संपर्क किया जा सकता है। जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 भितरवार व 19 डबरा के लिये निर्वाचन आयोग ने इण्डियन कस्टम एण्ड एक्साइज सेवा के अधिकारी श्री ललित प्रसाद को प्रेक्षक बनाया है। श्री प्रसाद एल एन यू पी ई. गेस्ट हाउस के रूम नंबर 6 में ठहरे हैं। आप से मोबाइल फोन नंबर 094072-84748 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

प्रेक्षक जिला निर्वाचन कार्यालय पहुँचे

       भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ग्वालियर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पर नजर रखने के लिये तैनात किये गये प्रेक्षकगण श्री हृदेश मोहन व श्री ललित प्रसाद गुरूवार को जिला निर्वाचन कार्यालय पहुँचे। वहाँ प्रेक्षक द्वय ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी से भेंट कर जिले में अब तक हुई निर्वाचन की तैयारियों के बारे में सिलसिलेवार जानकारी ली। इस मौके पर अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर के. जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय तथा प्रेक्षकगण के लाइजनिंग अधिकारी कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री एन पी. कोरी व महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री संतोष श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: