शुक्रवार, 10 अप्रैल 2009

लोकसभा निर्वाचन 2009 : वोटिंग मशीन और मतपत्र मुद्रण का दायित्व कोषालय अधिकारी को सौंपा

लोकसभा निर्वाचन 2009 : वोटिंग मशीन और मतपत्र मुद्रण का दायित्व कोषालय अधिकारी को सौंपा

ग्वालियर 10 अप्रैल 09। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन शील्ड करने तथा मतपत्र छपवाने की जिम्मेदारी जिला कोषालय अधिकारी गोरखी श्री अविनाश तलेगांवकर को सौंप दी है।      जारी आदेश के अनुसार जिले में सभी मतदान केन्द्रों के लिये इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की कमीशनिंग कराना और सुरक्षित रखवाना, मतपत्र मुद्रणकरवाना एवं सुरक्षित रखवाना एवं इलेकट्रानिक वोटिंग मशीन के पेपर शील कराना, मतदान केन्द्रवार रजिस्टर तैयार करवाना, मतदान उपरांत एल. एन. आई. पी. ई. मेला रोड स्थित आरक्षित भवनों के सुदृण कक्ष में सुरक्षित रखवाना, मतदान दलों से प्राप्त पेपर शील, लेखा चैक करवाना एवं सुरक्षित रखना। मतगणा हेतु ई. व्ही. एम. मतगणना टेबल तक पहुँचाना, सुदृढ़ कक्ष में सुरक्षित रखवाना, इस काम के लिये कर्मचारियों की डयूटी लगवाना, मतगणना उपरांत ई. व्ही. एम. शील्ड करना सवं सुदृढ़ कक्ष में सुरक्षित रखवाना, निर्वाचन से संबंधित समस्त अभिलेख एवं ई. व्ही. एम. के शील्ड वॉक्स कोषालय गोरखी के सुदृढ़ कक्ष में सुरक्षित रखवाने का दायित्व सौंपा गया है। श्री तलेगांवकर के काम में कोषालय अधिकारी मोतीमहल श्री पी. पी. श्रीवास्तव भी सहयोग करेंगे। जिला प्रशासन का प्रयास है कि लोकसभा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से कराया जाये तथा चुनाव आयोग के आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: