लोकसभा निर्वाचन 2009 : मतदान सामग्री प्राप्ति दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न
ग्वालियर,22 अप्रैल 09/ मतदान संपादित कराकर आये मतदान दलों से मतदान सामग्री प्राप्त करना भी निर्वाचन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है । अत: इस काम से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्वों को भलीभाँति समझ लें,जिससे ई.व्ही.एम.सहित अन्य मतदान सामग्री प्राप्त करने का काम सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संपादित हो सके । निर्वाचन से जुड़ी ऐसी ही तमाम बाते एवं दिशा-निर्देश बुधवार को यहाँ एल.एन.यू.पी.ई.के ऑडीटोरियम में सम्पन्न हुए मतदान सामग्री प्राप्ति दलों के प्रशिक्षण में विस्तार से बताई गईं। ज्ञात हो लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले में 30 अप्रैल को मतदान होगा । प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों से यह भी कहा गया कि मतदान सामग्री प्राप्त करते समय उनका रवैया मतदान दलों के साथ सहयोगात्मक व संवेदनशील हो ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर.के.जैन, अपर कलेक्टर (विकास) व मतदान सामग्री प्राप्ति व्यवस्था के प्रभारी श्री विनोद शर्मा सहित सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी,तथा मास्टर ट्रेनर श्री एम.पी.गरूड़ व श्री बी.जी.तेलंग ने मतदान सामग्री प्राप्त करने से संबंधित हर पहलू को विस्तार से समझाया।
मतदान सामग्री प्राप्त करने संबंधी व्यवस्था के प्रभारी एवं अपर कलेक्टर (विकास) श्री विनोद शर्मा ने बताया कि मतदान दलों से मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए हर विधान सभा क्षेत्र के मान से चार विण्डो बनाई जायेंगी । हर विण्डो पर पृथक-पृथक सामग्री प्राप्त की जायेगी । इन विण्डो में से विण्डो नम्बर एक सबसे महत्वपूर्ण है, इस पर 29-29 काउन्टर रहेंगे । इस विण्डो पर वेलिड यूनिट,मतपत्र लेखा व पीठासीन अधिकारी की डायरी इत्यादि महत्वपूर्ण सामग्री प्राप्त की जायेगी। इस खिड़की पर सामग्री प्राप्त करने में सहयोग के लिए मास्टर ट्रेनर्स को भी खासतौर पर तैनात किया गया है । खिड़की नम्बर दो पर बने काउन्टर्स पर मतदान संबंधी लिफाफे आदि,खिड़की नम्बर तीन के काउण्टर पर पीतल व रबर सील व खिड़की नम्बर चार पर संबंधित जोनल अधिकारी बैठेंगे । इसी विण्डो से जोनल अधिकारी से एन.ओ.सी.मिलने के पश्चात मतदान दलों को रिलीव्ह किया जायेगा ।
प्रशिक्षण में, मतदान प्राप्ति दलों को हिदायत दी गई कि वे 30 अप्रैल को अपरान्ह चार बजे अपनेर् कत्तव्य पर उपस्थित हो जायें । गौरतलब है कि मतदान समाप्ति के पश्चात यहाँ एल.एन.आई.पी.यू.में मतदान सामग्री प्राप्त की जायेगी। यहीं पर ई.व्ही.एम.जमा करने के लिए स्ट्रोंग रूम बनाये गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें