गुरुवार, 23 अप्रैल 2009

सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी (खानपान) हेतु 24 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित

सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी (खानपान) हेतु 24 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर 22 अप्रैल 09। सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी (खान पान) हेतु 21 से 27 वर्ष के अभ्यर्थियों के आवेदन, माँगे  गये हैं। यह पद मध्य प्रेदश और छत्तीसगढ़ के लिये हैं। आवेदन प्राप्ति की अन्तिम तिथि 25 अप्रैल 09 है।

       सेना भर्ती कार्यालय मुरार ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक की शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसमें केवल वह पुरूष अभ्यर्थी आवेदन करें जो कि किसी मान्यता प्राप्त कला संस्थान या विश्वविद्यालय से एक वर्ष या अधिक अवधि का पाकविधि होटल मैनेजमेंट कोर्स और खान पान तकनीकी कोर्स का डिप्लोमा सर्टिफिकेट तथा अंग्रेजी हिन्दी का ज्ञान रखते हों।

      भर्ती प्रक्रिया के तहत जांच पड़ताल सेना भर्ती कार्यालय ए आर ओ. भोपाल में 23 मई 09 को शुबह 6 बजे की जायेगी। लिखित परीक्षा 5 जुलाई 09 से हैडक्वार्टर रिक्रूटिंग जोन जबलपुर में ही आयोजित की जायेगी। जे सी ओ को वेतन बैंड सेकण्ड 9300 से 34 हजार 800 में रखा जायेगा तथा प्रतिमाह 4200 ग्रेड वेतन दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त मंहगाई भत्ते व अन्य भत्ते तथा सुविधायें भी दी जायेंगी।

       आवेदन पत्र अपने हैडक्वार्टर रिक्रूटिंग में ही भेजें अन्य जोन में भेजे गये आवेदन निरस्त कर दिये जायेंगे। भरा हुआ आवेदन हैडक्वार्टर रिक्रूटिंग जोन टी -21 रिज रोड जबलपुर को भेजें।

कोई टिप्पणी नहीं: