गुरुवार, 23 अप्रैल 2009

सेना में सर्वेयर मानचित्रकार हवालदारों के पद हेतु आवेदन आमंत्रित

सेना में सर्वेयर मानचित्रकार हवालदारों के पद हेतु आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर 22 अप्रैल 09। सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स में सर्वेक्षक मानचित्रकार (सर्वेयर आटोमेटेड कारटोग्राफर) के रूप में हवालदारों की भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिये तथा बी ए./ बी एस सी. की परीक्षा गणित विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदन की अन्तिम तिथि 25 अप्रैल तथा पदों की संख्या 10 है।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पद के लिये 5200-24200 का वेतन बैंण्ड तथा ग्रेड वेतन मिलिट्री सर्विस वेतन तथा एक्स ग्रुप वेतन दिया जायेगा। भरा हुआ आवेदन हेडक्वार्टर रिक्रूटिंग जोन टी-23 रिज रोड जबलपुर के पते पर भेजा जाये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: