गुरुवार, 16 अप्रैल 2009

सम्पत्ति विरूपण नियम के तहत कई स्थानों से बैनर निकाले गये

सम्पत्ति विरूपण नियम के तहत कई स्थानों से बैनर निकाले गये

ग्वालियर दिनांक 15.04.2009- सम्पत्ति विरूपण नियम के तहत आज मदाखलत दस्ते ने किलागेट चौराहा, घासमण्डी चौराहा, नौमहला रोड से अन्य विज्ञापन के 6 बैनर कपड़े के निकलवाये गये। हजीरा चौराहा, चार शहर का नाका से 5 बैनर एवं हनुमान चौराहा से 3 बैनर कपड़े के निकलवाये गये।

बिग बाजार चिड़ियाघर रोड, पोलिटेकेनिकल महिला रोड, पड़ाव चौराहा, लक्ष्मणपुरा रोड से 15 बैनर निकलवाये गये। क्षेत्र क्र0 17 के उपयंत्री के दूरभाष पर सूचना अनुसार शनिदेव मंदिर, तारागंज पुल के पास अवैध रूप से टॉवर निर्माण किया जा रहा था उसे रूकवाया गया। क्षेत्र क्र. 1 के अंतर्गत आनंद नगर, बहोड़ापुर से विज्ञापन के बैनर निकलवाये गये। राजनीतिक कोई बेनर लगा नहीं पाया गया।

ए.बी. रोड, ढोली बुआ का पुल, खासगी बाजार, लाला का बाजार, कम्पू, बाड़ा, माधौगंज, लक्कड़खाना से अन्य विज्ञापन के कपड़े के बैनर 40 करीब निकलवाये गये। किलागेट घासमण्डी आदि क्षेत्रों से रोड़ पर खड़े ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाये गये।

कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, मदाखलत निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, दरोगा श्याम शर्मा, विजय माहौर दल बल सहित उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: