मदाखलत दस्ते ने सम्पत्ति विरूपण नियम के तहत बैनर हटाये
ग्वालियर दिनांक 23.04.2009- मदाखलत दस्ते द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्र.1 के अंतर्गत बहोड़ापुर, ए.बी. रोड, आनंद नगर आदि क्षेत्रों से एक राजनैतिक क्योक्स, 10 झण्डे एवं 10 अन्य विज्ञापन के बैनर निकलवाये गये। इसके पश्चात क्षेत्र क्र.18 के अंतर्गत बाड़ा, लाला का बाजार, माधौगंज से विज्ञापन के बैनर निकलवाये गये। क्षेत्र क्र.19 के अंतर्गत कम्पू, जवाहर कॉलोनी, ईदगाह,गुड़ा-गुड़ी नाका से 1 क्योक्स राजनैतिक दल एवं विज्ञापन के बैनर निकलवाये गये।
क्षेत्र क्र. 6, 7, 8 में राजनैतिक दल का कोई भी बैनर नहीं पाया गया। ना ही झण्डियां पाई गई। क्षेत्र क्र. 9 में बारादरी चौराहे से दुकानों के ऊपर लगे 14 झण्डे निकलवाये गये। इसके बाद समस्त क्षेत्रों से विज्ञापन के 32 बैनर निकलवाये गये। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 19 के भवन अधिकारी महेन्द्र अग्रवाल के निर्देशन में अवाड़पुरा में गुड्डू कुरैशी द्वारा आम रास्ते में खुदाई कराई जा रही थी जिसे स्थल पर जाकर कार्य बंद कराया गया। क्षेत्र क्र. 11, 12, 14 एवं 20 के अंतर्गत कोई भी राजनैतिक दल का बैनर नहीं पाया गया। कांचमील क्षेत्र में कर्मचारी बीमा औषधालय की बाउण्ड्री के अंदर शिवबख्श सिंह चौहान द्वारा अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे स्थल पर जाकर कार्य बंद कराया गया।
मदाखलत दस्ते ने किलागेट चौराहा, घासमण्डी चौराहा, नौमहला रोड तक झण्डी, बैनर हटवाये गये। हजीरा, चार शहर का नाका मेन रोड से बैनर झण्डियाँ निकलवाई गई। तानसेन रोड, पाताली हनुमान, बिग बाजार, चिड़ियाघर, पोलिटेक्निक कॉलेज आदि क्षेत्रों से 25 विज्ञापन के निकलवाये गये।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, श्याम शर्मा, विजय माहौर अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें