बुधवार, 22 अप्रैल 2009

सिंधिया बिग्रेड ने अशोक सिंह के समर्थन में किया शहर के मोहल्लो में ढोल-ढमाकों के साथ जनसंपर्क

सिंधिया बिग्रेड ने अशोक सिंह के समर्थन में किया शहर के मोहल्लो में ढोल-ढमाकों के साथ जनसंपर्क

ग्वालियर 22 अप्रैल ।  सिंधिया बिग्रेड प्रतिदिन शहर के वार्ड में घर-घर ढ़ोल-ढमाकें कें साथ कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के लिये जिला बिग्रेंड अध्यक्ष राजेश बाबू द्वारा सघन जनसंपर्क किया जा रहा है । जनसंपर्क में बिग्रेउ के वरिष्ठ राष्ट्रीय सचिव राजेश कटारे एवं प्रदेश अध्यक्ष अरविंद चौहान भी जनसंपर्क में सम्मिलित थें बिग्रेड का कार्यकर्ता वार्ड स्तर पर टोली बनाकर घर-घर संपर्क कर अशोक सिंह को जिताने मे जुट गये है जनसंपर्क में मनीष कन्नोजिया, नवीन उपाध्याय, मनीष श्रीवास्तव, जगदीश गौतम, मनोज यादव, एम. पी. पटसारिया, विजय बिसौरिया, सईद राईन, पप्पन खॉ, गजेन्द्र शिवहरे, रामनंद शर्मा, ऋषिकेश, भूपेन्द भदौरिया, आदि ।

 

उपाध्याय, श्रीवास्तव, गौतम, यादव बनें चुनाव प्रभारी

बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव कटारे मे ग्वालियर लोकसभा के लिये बिग्रेड के चुनाव कार्यक्रम को संचालित करने के लिए प्रभारी नियुक्त किये जिसमें नवीन उपाघ्याय, एडवोकट मनीष श्रीवास्तव, जगदीश गौतम, मनोज यादव को प्रभारी नियुक्त किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: