द्वार-द्वार जाकर मांगे कांग्रेस के लिये वोट
ग्वालियर 22 अप्रैल । वार्ड 22 : थाटीपुर कांग्रेस कार्यालय जोन 2 द्वारा शास्त्री नगर, मयूर मार्केट, सुरेश नगर, में घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की है । जनसंपर्क मे प्रमुख रूप से प्रेमसिंह यादव, गजेन्द्र सिंह तोमर, संध्या भटनागर, रमेश कन्नौजिया, ऊषा गहलोत, कुसुम भटेले, संतोष भदौरिया, श्यामवती परिहार, गंगा राठौर, सुशीला परिहार, मुन्नी पाल, जीवन नाथ पांडे, गणेश शाक्य, गंगा सविता, उषा शर्मा, फूलवती गहलोत, सविता गर्ग, कमला, धनकी बाई, सुधीर मण्डेलिया, मुस्तफा, नकवी, अरूणा सिंह, बीना सक्सेना, पुष्पलता जादौन, गुलशेर खॉ, शरद चौधरी, सुरेन्द्र झा, भगवान सिंह, पूरन चन्द, रूकम सिंह, तेजपाल शाक्य, आदि प्रमुख है ।
मुरार : शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरार के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में वंशीपुरा, न्यू तिकोनिया, हाथीखाना, न्यू वंशीपुरा आदि क्षेत्रो मे सघन जनसंपर्क किया गया । जिसमे उनके साथ निम्न कांग्रेसजन उपस्थित थे श्री वीरेंद्र सिह रावत, नारायण पाण्डेय, विजय सिंह सखवार, रमेश पाल, मोईद्दीन बेग, भगन पाण्डे, अशोक छत्रसाली, सुभाष जैन, श्रीमती रामवती जस्या, जफर कुरैशी, मोहम्मद सादिक, गोपाल शर्मा, स्वरूप वाल्मीक, श्रीमती ज्ञाना देवी लोधी, विनोद तिवारी, रामलाल बाथम, उदय वीर राजावत, मिथलेश शर्मा, रमेश बाबू, गिरीश जैन, कैलाश सिंह बरैया, अशोक जैन, विनोद मेवार, प्रेमचन्द्र खेमरिया, जयंत वाल्मीकी, जगदीप वाल्मीकी, सैयद मोहम्मद, शहजादी बेगम, नारायण विन्टवार, पवन प्रकाश वाल्मीकी, रामजीत इन्दुलिया, विजय वाल्मीकी, जनक सिंह, आजाद खान, शंकर पाल, दिलीप कुमार, मिथलेश श्रीवास्तव, रामस्वरूप अतरौलिया आदि कार्यकताओं ने जनसंपर्क कर अशोक सिंह के समर्थन मे वोट मांगकर कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की ।
लक्ष्मण तलैया : कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह के समर्थन में लक्ष्मण तलैया, शिंदे की छावनी क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता अतुल जैन और ओमप्रकाश राठौर के नेतृत्व में ममता रजक, वात्सला बागले, देवपाल धनतोलिया, श्याम सडैया, कस्तूरी अनतौलिया, महादेवी परमार, रविन्द्र भार्गव, आकाश श्रीवास्तव, आदि कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर वोट मांगे व अशोक सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की है ।
ब्लॉक क्रं 6 : वार्ड क्रं 34 एवं 44 में किशोर गुप्ता एवं मोहन जोनी एवं अनिल गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह के समर्थन में क्षेत्र उदाजी की पायगा, शेख की बगिया, कैथवाली गली, मे घर-घर जाकर जनसंपर्क कर वोट मांगे । वार्ड क्रं 44 में ब्लॉक अध्यक्ष कालीचरण सेंगर, मोहन माहेश्वरी, अनिल गुप्ता, शम्मी शर्मा, पूर्व पार्षद देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता घर-घर जाकर दानाओली, मौची ओली, दर्जी ओली, सराफा बाजार, आदि क्षेत्र में किया जनसंपर्क । क्षेत्र के दुकान व्यापारी भाईयों द्वारा अशोक सिंह को भारी समर्थन मिल रहा है । उपस्थित लोगो में राकेश अग्रवाल, बाबूलाल चौरासिया, शहजाद खॉ, राधेलाल दहेल, उमा सोनी, विनोद गिडवानी, गोविंद दास, ऊषा शिेवहरे, अरविंद वाजपेयी आदि कार्यकर्ता मौजूद
थे ।
वाल्मीकी बस्तियों में जनसंपर्क : म. प्र. काँ0 अनुजाति प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र मौर्य एवं विशप पारछे, द्वारा गुढ़ी गुढ़ा का नाका, वाल्मीेकी मोहल्ला, लक्कड़खाना, गोल पहाड़िया, आदि जगह जनसंपर्क किया गया । वाल्मीकी समाज का भारी समर्थन अशोक सिंह को मिल रहा है । वाल्मीकी मोहल्ला में एक बैठक जिला महामंत्री राजेश कटारे एव ंके. के. चौहान द्वारा रखी गयी । जिसमें म. प्र. अनुजाति महामंत्री राजेन्द्र मौर्य के द्वारा सभी समाज बंधुओं को प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में कांग्रेस को मजबूत बनाना है तो 30 अप्रैल को भारी से भारी मतदान करने की अपील की । बैठक में समाज के बुजूर्ग, महिला, युवा सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे । जनसंपर्क मे बोहान चौधरी, पूरन धौलपुरिया, रमेश वाल्मीक, राजू मेम्बर, नरेश खरे, रविन्द्र चौहान आदि लोग थे ।
वार्ड क्रं 33 : वार्ड 33 में पी. एच. ई. ऑंफिस से कुम्हारो का मोहल्ला, हरिजन का मोहल्ला, वाल्मीक बस्ती, बकेश मण्डी, सनातन छात्रावास तक अशोक सिंह जी को विजयी बनाने के लिए गुरूमुख करोटिया (जिला संगठन मंत्री), के नेतृत्व में सघन जनसंपर्क किया तथा क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि आपने हमेशा कांगेय का साथ दिया इस बार भी हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर भारी मतो से वार्ड 33 से भाई अशोक सिंह जी को विजयी बनाएं । इस अवसर पर गुरूमुख करोटिया, भगवान दास हिलवार, विनोद सिसौदिया, मेहमूद खान, नबाब खान, भूरा शेजवार, बादशाह, रोहित करोटिया, आकाश करोटिया, सचिन छिलवार, राकेश खरे, राजेश खरे, धर्मेन्द्र, गुरूचरन, राहूल करोटिया, कुलदीप यादव, मोहन विश्वकर्मा, दीपक शर्मा, अनिल गोहर, जगदीश कुशवाह, प्रमोद, नरेश डागौर, अयूब खान, किशोर चौहान, मदन छिलवार, पप्पु छिलवार, विवेक केरूआ, मोहित सिंह आदि मौजूद थे ।
वार्ड 25 : कांग्रेस सेक्टर 25 के अध्यक्ष इस्लाम खान के नेतृत्व मे सैनिक कालोनी, शिव कालोनी, क्षेत्र में घर-घर जाकर वोट मांगकर जनसंपर्क अभियान किया । इसमें सेक्टर 25 के अध्यक्ष इस्लाम खान, हरिसिंह यादव, महेन्द्र सिंह गुर्जर, रामकुमार राठौर, भगवान दास कुशवाह, दौलत खॉ, रामनिवास कंषाना, रामलखन पाल, ममता आर्य, साधना वर्मा, कमलपाल, देवेन्द्र पटेल, साहब सिंह गुर्जर, चांद खॉ, जयेन्द्र खुरैया, पूर्व अध्यक्ष सुलेमान खान, आवित खान, संकील मिर्जा आदि लोगो नें जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह के समर्थन मे वोट मांगे ।
ऑटो रिक्शा चालक अशोक सिंह के साथ : कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को विजयी बनाने के लिये ऑटो रिक्शा स्टेण्ड सेन्ट्रल लायब्रेरी, पडाव, छत्री मण्डी, नागदेवता मंदिर, केंदीय विद्यालय नं. 1, ए.एम.आई. शिशु मंदिर जल विहार पर ऑटो रिक्शा चालकों एवं मालिको से सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को विजयी बनाने के लिये वोट मांगे । ग्रेटर ग्वालियर ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष महावीर सिंह किरार, धनजंय मिश्रा, करन सिंह परिहार, मास्टर कामता प्रसाद, जमुना प्रसाद, सब्वीर खान, मानसिंह बाब, आर. के. अग्रवाल, रामसिया गौर, होतम सिंह किरार, अच्चू खान, प्रदीप शर्मा, केशव सोनी, सूरज प्रकाश माहौर, सरुेश यादव, आदि ऑटो रिक्शा चालकों एवं मालिकों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें