क्षत्रिय समाज ने लिया कांग्रेस को जिताने का संकल्प
ग्वालियर 22 अप्रैल । ग्वालियर के क्षत्रिय समाज के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुई विहंगम बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को भारी मतो से जिताने का संकल्प लिया । बैठक का आयोजन अ. भा. क्षत्रिय महासभा ने किया था । महासभा के जिलाध्यक्ष श्री कायम सिंह कुशवाह ने श्री दिग्विजय सिंह को महासभा की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि क्षत्रिय महासभा हमेशा लोगो को जोड़ने वाली ताकतो के साथ बढ़ रही है और इस बार भी क्षत्रिय महासभा सांप्रदायिक ताकतों को परास्त कर सद्भाव फैलाने वाली ताकताेंं का साथ देगी । बैठक में दिग्विजय सिंह ने क्षत्रिय समाज से एकजुट होकर कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतो से जिताकर क्षेत्र के चतुर्दिक विकास का पथ प्रशस्त करने का आव्हान किया । बैठक में मुख्य वक्ता कुलदीप सिंह चौहान, महेन्द्र शर्मा , एवं सुरेश भदौरिया थे । बैठक में अशोक सिंह तोमर, घनश्याम सिंह सिकरवार, चंदेश पवैया, अनिल ंसिह बैस, रामप्रकाश सिंह परमार, सतेंन्द्र सिंह भदौरिया, हरी सिंह भदौरिया, पंकज भदौरिया, महेश सिंह भदौरिया, बलवीर सिंह परमार, विश्वनाथ सिंह सिकरवार, रामेन्द्र सिंह कुशवाह, मुन्ना चौहान, सुवेन्द्र सिंह सेंगर, रघुराज सिंह तोमर ठेकेदार, पप्पु ओझा, पूरन यादव, रविन््रद ओझा, नीतू परिहार, मंटू भदौरिया, मोनू पाठक, पंकज भदौरिया, संग्राम भदौरिया, राजू कुशवाह, बबलू पाठक, शेलेन्द्र पाठक, पिंकी जादौन, हाकिम नरवरिया, दीपेंन्द्र चौहान, शोभित चौहान, मोनू कुशवाह, अवधेश सिंह तोमर एडवोकेट आदि उपस्थित थें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें