वोटर कार्डो का अभी तक वितरण क्यों नही
ग्वालियर 22 अप्रैल । ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय थाटीपुर जोन के अर्न्तगत वार्ड क्रं 19, 20, 21, 22, 23, में अभी तक वोटर कार्डो का वितरण नही किया गया है । कांग्रेस नें जिला निर्वाचन अधिकारी को आगाह किया है कि उपरोक्त वार्डो में शीघ्र वोटर कार्ड बॉटना आरम्भ किया जाए । अगर समय पर वोटर कार्ड नही बांटे गये तो कांग्रेस इसकी लिखित शिकायत भारत निर्वाचन आयोग व संबधित क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों से की जाएगी ।
वोटर कार्ड समय पर बांटने की अपील करने वालो में प्रेमसिंह यादव, गजेन्द्र सिंह तोमर, संध्या भटनागर, रमेश कन्नौजिया, ऊषा गहलोत, कुसुम भटेले, संतोष भदौरिया, श्यामवती परिहार, गंगा राठौर, सुशीला परिहार, मुन्नी पाल, जीवन नाथ पांडे, गणेश शाक्य, गंगा सविता, उषा शर्मा, फूलवती गहलोत, सविता गर्ग, कमला, धनकी बाई, सुधीर मण्डेलिया, मुस्तफा, नकवी, अरूणा सिंह, बीना सक्सेना, पुष्पलता जादौन, आदि प्रमुख है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें