विकास का संदेश लेकर हर गली मोहल्ले में पहुंचे कांग्रेस के जनसंपर्क जत्थे
ग्वालियर 23 अप्रैल । ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसजनों ने पच्चीबाड़ा, गंज, कोतवाला मोहल्ला एवं लोहामण्डी आदि क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को रिकार्ड मतो से विजयी बनाने का आव्हान किया । जनसंपर्क के दौरान मतदाताबंधुओं ने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतो से जिताकर लोकसभा में पहुंचाने एवं अपने अधिकारों का हितरक्षक बनाने का संकल्प जताया । इस अवसर पर ओमप्रकाश नामदेव, शील खत्री, डा0 रामबाबू गोयल, सुरेश सविता, मुकेश जैन, अहसान खान, नवीन भदकारिया, तेजपाल जाटव, मनीष शर्मा, छिंगालाल सिसौदिया, पदम जैन, गनपत उस्ताद, राजेन्द्र जैन, बृत दुबे, भारत चौधरी, नारायण परिहार, भगत सिंह, विकास सिंह परमार, हारून बेग, रीतेश शर्मा, संतोष यादव, आदि साथ थें ।
जनसेवा और विकास के लिए हर लड़ाई मे मेरा परिवार सबसे आगे रहेगा : राजेश रानी सिंह
ग्वालियर 23 अप्रैल । कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह की पत्नी श्रीमती राजेश रानी सिंह के नेतृत्व में महिलाओं एवं युवक कांग्रेसियों के जत्थे ने आज खल्लासीपुरा, खटीक मोहल्ला,
में सघन जनसंपर्क करते हुए घर-घर जाकर मतदाताबंधुओं से क्षेत्र के विकास एवं समृध्दि के लिए कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को भारी मतो से विजयी बनाने का आग्रह किया । श्रीमती राजेंश रानी सिंह ने भावुक होते हुए मतदाताओं से कहा कि में विश्वास दिलाती हूं कि अशोक सिंह जी के पक्ष में दिया गया एक-एक वोट क्षेत्र के विकास का पथ प्रशस्त करेगा ।
श्रीमती राजेंश रानी सिंह का जनसंपर्क के दौरान महिलाओं ने जगह-जगहं पुष्पाहार पहनाकर भव्य आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया । महिलाओं नें श्रीमती सिंह को विश्वास दिलाया कि वे कांग्रेस के जुझारू लोकप्रिय प्रत्याशी अशोक सिंह को विजयी बनाने के लिए जी-जान लगा देगी । जनसंपर्क करने वालो मे युवक कांग्रेस के महामंत्री चंद सेन, अतुल जैन, रजनी गोडिया, रमा पाल, सरला दास, रजनी परिहार, कस्तुरी धन्तौलिया, आशा गौड़िया, माया उस्मानी, सावित्री, नासिर खान, मुन्नी गौड़, आदि शामिल थी ।
कांग्रेस नेताओं ने किया सघन जनसंपर्क किया
वार्ड 32 : शिंदे की छावनी, नौगजा रोड़, शुभम कॉम्पलेक्स क्षेत्र में श्रीमती राजेंश रानी सिंह ने पूर्व वरिष्ठ पार्षद एवं जीसीसी के प्रदेश प्रतिनिधि श्रीमती रमा सिंह पाल के साथ सघन जनसंपर्क किया । इस मौके पर श्रीमती राजेश रानी ने कहा कि उनका परिवार तीन पीढ़ियों से क्षेत्र के विकास, जनससमयाओं के निराकरण एवं ग्वालियर वासियों की सेवा में समर्पित रहा है । उनके पति श्री अशोक सिंह जी इस सिलसिलें को बनाए रखेंगें । जनसंपर्क एवं बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमती मीना गुप्ता, अचला कुलश्रेष्ठ, मंजू गुप्ता, ज्योति नासिककर, साधना जाटव, सुशीला जैन, नीता तोमर, मानसी घोष, मीना कुकरेजा, मधु अरोरा, सपना अरोरा, अंशू अगीचा, नीता दलानी, सुनीता अरोरा, मनीष गोस्वामी, मिथिलेश कुलश्रेष्ठ, बीना माहेश्वरी, मैना जैन, स्वीटी दुबे, उर्मिला गुप्ता, संतोष गुप्ता, ज्योति गुप्ता, शशि अग्रवाल, आदि शमिल थें ।
पुरानी छावनी : पुरानी छावनी क्षेत्र में कांग्रेस नेत्री अफरोज बेगम के नेतृत्व में महिलाओं ने सघन जनसंपर्क कर पानी, बिजली, सड़क, सीवर, आदि से संबधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को भारी मतों से जिताने का आव्हान किया । जनसंपर्क में मुन्नी बाई, गुड्डी, नूरी, शबनम, सायरा, शहनाज, शबाना, खुशबू, रूबीना, करिश्मा, सोहेल, इस्लाम खॉ, अनिल, सुनीता, अशोक, जीतू, मीना, मेहरून, बशीरन, आरती, राखी, चमेली, जमुना, बिसमिल्ला, नत्थू, राकेश, दीपक, मीनू आदि शामिल थें ।
वार्ड 36 : कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में वार्ड 36 पार्षद देवेन्द्र शर्मा एवं वीर सिंह तोमर के नेत्त्व में आदर्श कालोनी, रामबाग गोला, तोमर बाड़ा, गेंडेवाली सड़क, पारदी मोहल्ला, शिंदे की छावनी, आदि क्षेत्रो में एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, अनिल गुप्ता, शंकर पाल, हमीद उस्मानी, मोहन माहेश्वरी, राकेश अग्रवाल, उमा सोनी, आदि उपस्थित थे ।
वार्ड 56 : कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में वार्ड 56 में श्रीमती माया कुशवाह एवं युवा नेता राजेश कटारे के नेतृत्व में रात्रि 7 बजे से 9 बजे तक वार्ड के प्रत्येक घर-घर जाकर अशोक सिंह के लिए वोट मांगे गये साथ में सुरेश डोंगरा, श्रीमती शांति श्रीवास्तव, मनोज चौरसिया, रमेश भारती, बाल माहौर, शीला कुशवाह, धनपाल, राकेश गुप्ता, सखावत खॉ, मनीष श्रीवास्तव, नवीन उपाघ्याय, सलिम खान, सुरेन्द्र नवरंग आदि मौजूद थे ।
मुरार : शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरार के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में सुरैयापुरा, माधौपुरा, एम.ई.एस. कालोनी के पीछे, केन्टोनमेंट बोर्ड, परसादी पुरा, मातादीन का पुरा, आदि क्षेत्रो मे सघन जनसंपर्क किया गया । जिसमे उनके साथ निम्न कांग्रेसजन उपस्थित थे श्री वीरेंद्र सिह रावत, नारायण पाण्डेय, विजय सिंह सखवार, रमेश पाल, मोईद्दीन बेग, भगन पाण्डे, अशोक छत्रसाली, सुभाष जैन, श्रीमती इन्द्रा मंगल, मोहम्मद सादिक, गोपाल शर्मा, स्वरूप वाल्मीक, श्रीमती ज्ञाना देवी लोधी, विनोद तिवारी, रामलाल बाथम, उदय वीर राजावत, मिथलेश शर्मा, रमेश बाबू, गिरीश जैन, कैलाश सिंह बरैया, अशोक जैन, विनोद मेवार, प्रेमचन्द्र खेमरिया, जयंत वाल्मीकी, जगदीप वाल्मीकी, सैयद मोहम्मद, शहजादी बेगम, सरनाम सिंह, विजय वाल्मीकी, जनक सिंह, आजाद खान, शंकर पाल, दिलीप कुमार, मिथलेश बैस, आदि कार्यकताओं ने जनसंपर्क कर अशोक सिंह के समर्थन मे वोट मांगकर कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की ।
वार्ड 21 एवं 23 : कांग्रेस कार्यालय थाटीपुर जोन के अर्न्तगत वार्ड क्रं 23 के श्रीनगर कालोनी, कबीर कालोनी, आदि में एवं वार्ड 21 के दर्पण कालोनी, यमुना विहार, बैंक कालोनी, आदि में सघन जनसंपर्क किया गया ।
जनसंपर्क में प्रेमसिंह यादव, गजेन्द्र सिंह तोमर, संध्या भटनागर, रमेश कन्नौजिया, ऊषा गहलोत, कुसुम भटेले, संतोष भदौरिया, श्यामवती परिहार, गंगा राठौर, सुशीला परिहार, मुन्नी पाल, जीवन नाथ पांडे, गणेश शाक्य, गंगा सविता, उषा शर्मा, फूलवती गहलोत, सविता गर्ग, कमला, धनकी बाई, सुधीर मण्डेलिया, मुस्तफा, नकवी, अरूणा सिंह, बीना सक्सेना, पुष्पलता जादौन, मोहन सिंह किरार आदि प्रमुख है ।
वार्ड 31 : कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में वार्ड 31 के क्षेत्र मरीमाता, महलगांव, चुन्नीकापुरा में जनसंपर्क कर वोट मांगे जनसंपर्क करने वालो में ब्लॉक उपाध्यक्ष भगत सिंह कन्नौजिया, अखिल सिन्हा, ब्लॉक संगठन मंत्री राकेश नरवरिया, राजेश दिवाकर, राकेश गोयल, मंशाराम, राजीव चड्डा, गिरजा द्विवेदी, सलभ गुप्ता, आजाद भोयटे, राजकुमार सेनवार, आदि ने जनसंपर्क किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें