शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009

वीरेन्द्र सिंह तोमर नें अशोक सिंह के समर्थन में बैठकें ली

वीरेन्द्र सिंह तोमर नें अशोक सिंह के समर्थन में बैठकें ली

ग्वालियर 23 अप्रैल । कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेन्द्र तोमर ने अशोक विहार कालोनी, ठाटीपुर, सी.पी. कालोनी, ग्राम बेरजा, ग्राम कुटीरिआनपुरा, रामेश्वरी नगर, गदाईपुरा में कार्यकर्ताओं व मतदाताओं की बैठकें की । उन्होने कहा कि गुंडाराज, भ्रष्टाचार, बिजली समस्या, पैदा करने वाली व सांप्रदायिकता वादी व झूठे वादा करने वाली भाजपा को हराकर अशोक सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाएं । यह चुनाव मतदाता के सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई को जीतने का समय है । इन बैठकों मे महामाया प्रताप, महावीर परमार, इकहरा के सरपंच नन्दी किशोर, उमराव सिंह, डा0 पी. एस. कुशवाह, बेरजा, कुटोरिआ के पूर्व सरपंच किशोरी लाल, कोक सिंह, दिनेश तोमर, अशोक सिंह चंदेरिया, रामलखन कुशवाह, पूरन राठौर, आदि कार्यकर्ता व आम मतदाता उपस्थित थें इन सभी ने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को जिताने का संकल्प लिया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: